भोपाल/ नगर निगम के वार्ड नं 6 की सड़के पूरी तरह से गड्डो में तब्दील हो चुकी है विजय नगर जैन नगर सीटू यू नयापुरा की सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे देखें जा सकते हैं। जिसके चलते नागरिको भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।जगह जगह कचरे ढेर देखे जा सकते है। तो कही नालो की सफाई नही हो के करण निचली बस्तियों में जल भराव की स्थित निर्मित हो रही हैं।वही हलालपुर बस स्टंड के पास पुलिया ही बनने के करण रहवासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जबकि पिछले 4 वर्षों में वार्ड नं 6 विकास के नाम पर करोड़ो की राशि ख़र्च कि जा चुकी है। क्षेत्र का विकास नही होने से जनता में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रवि पन्त ने बताया कि कई बार महापौर आलोक शर्मा को सड़कों के निर्माण के लिए आवेदन दिया है इसके वावजूद सुनवाई नही हो रही है। पंत ने कहा कि यदि जल्दी सड़के नही बनाई गई तो आंदोलन किया जयेगा।