खेल
25-Jan-2020

1 भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर धमाकेदार शुरुआत की है. उसने मेजबान टीम को पहले टी20 मैच में करारी शिकस्त दी है. न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन भारतीय टीम ने इस स्कोर को बौना साबित करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया. 2 पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 कैरोलिना वोज्नियाकी का टेनिस करियर शुक्रवार को खत्म हो गया. उन्हें ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में महिला एकल वर्ग के मुकाबले में ट्यूनिशिया की ओनस जाबेयुर ने हरा दिया. 3 इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 192 रनों के साथ किया है. 4 पिछले साल की चौंपियन अंडर 19 टीम इंडिया इस बार के आईसीसी अंडर -19 विश्व कप में उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम ने शुक्रवार को यहां मैनगोंग ओवल मैदान पर खेले गए विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 44 रनों से हरा जीत की हैट्रिक लगाई. 5 इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शुक्रावरा को प्रशासकों की समिति को आड़े हाथों लेते हुए टीम इंडिया के कार्यक्रम के समयसूची (शेड्यूलिंग) की आलोचना की.टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को समर्थन करने वाले अपने बयान में शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम बनाते समय खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए.


खबरें और भी हैं