क्षेत्रीय
07-Mar-2020

इछावर आदिवासियों के लोक एवं परिणय पर्व की आज शनिवार से इछावर तहसील मे शुरुआत हुई । तहसील का पहला भगोरिया हाट ब्रिजिशनगर मे जारी हुआ जहां आसपास के दो दर्जन आदिवासी गांवों के लोगो ने उत्साह से अपना पर्व मनाया। मेले मे रंग-बिरंगे परिधानों मे आदिवासी युवक-युवतियां झूले-चकरी का आनंद लेते दिखाई दिए, वहीं बांसुरी की तान फाल्गुन मास का सुरों से जैसे स्वागत मे जुटी हो, ढोल-मादल की थाप पर थिरकती युवक-युवतियों की टोलियां वही आदिवासी समाज प्रमुख साफा बांधकर निकले। मेले मे परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिला । भगोरिया हाट मे परंपरागत आदिवासी वेशभूषा मे युवतियां पहुंची तो वहीं युवक आधुनिक जींस-शर्ट के परिधान मे दिखाई दिए।


खबरें और भी हैं