1 17जुलाई को अमरवाड़ा से लापता हुई चार वर्षीय मासूम के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैँ। यह दरिंदे मासूम का अपहरण करके उसका दुष्कर्म किए और उसे मारकर बोरी में बंद करके माचागोरा डेम के सहयोगी तालाब में फेंक दिया। जिसे सोमवार को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने, एडिशनल एसपी शशंाक गर्ग, अमरवाड़ा एसडीओपी संतोष डेहरिया, के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जिसके बाद सघन जांच शुरू की गई। बताया गया है कि करीब तीन सौ से अधिक व्यक्त्यिों से पुलिस ने पूछताछ भी की। लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर पुलिस ने हत्या एवं दुष्क र्म के मुख्य आरोपी रितेश उर्फ रोशन सिंह उम्र 22 वर्ष एवं उसका साथ देने वाले धनपाल पिता महेश उइ्र्रके उम्र 21 वर्ष को भी पकड़ लिया है। उन पर हत्या, दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। 2 जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर तीन का इजाफा हुआ जिसके बाद अब कु ल पाजिटिवों की संख्या 98 पहुंच चुकी है जबकि दो व्यक्तियों की मौत के बाद 71 व्यक्ति स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 25 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। और अभी भी 301 सैंम्पलों की जांच लंबित है। वहीं एक अन्य जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नवेगांव क्षेत्र के बोरदही खुर्द गांव का एक व्यक्ति गुजरात से आया है जिसका बैतूल में टेस्ट हुआ था उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। गुजरात से आने के बाद वह अपने मामा के घर डोडावनी में भी रूका था। रविवार को आकर सोमवार कोरंटटाइन हुआ लेकिन उक्त मरीज की अपने जिले में न तो अधिकृत घोषणा हुई और न ही उसके रहवासी क्षेत्र को कं टेनमेंट घोषित किया गया। 3 म.प्र. के राज्यपाल लालजी टंडन का आज उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ में दुखद निधन होने पर आज दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मानस्वरूप कलेक्टर कार्यालय में 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रृध्दाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही और डिप्टी कलेक्टर अजित तिर्की सहित कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 4 राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर 5 दिन के राजकीय शोक की घोषणा हों चुकि है वह विभाग में भी डीएफओ आलोक पाठक, एसडीओ अनादि बुधौलिया सहित समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और जिसमें वन विभाग के कार्यालय को बन्द रखा गया। 5 मंगलवार को एनएसयूआई द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सौंसर एवम तहसीलदार के नाम अवैध रेत खनन को रोकने के लिए ज्ञापन दिया गया। एनएसयूआई ने बताया कि बारिश के दौरान भी कन्हान नदी की खदानों से पोकलेन मशीनों द्वारा खनन रोका नहीं जा रहा है। नदियों में बड़े बड़े गड्ढे बनते जा रहे है । यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो रेत खदान एवं तहसील कार्यालय पर युवाओं द्वारा जन आंदोलन धरना प्रर्दशन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में सैय्यद एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जुबेर अली , युवा कांग्रेस नेता हाशिम अली, हिमांशु डांगे,एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष नोमान खान आदि मौजूद रहे। 6 मंगलवार को सुबह नागपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक कनेक्टर ने तहसील कार्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर के पास मोटरसाइकिल जा रहे बहन भाई को कुचल दिया, जिसमें महिला सीमाबाई राउत उम्र 35 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, भाई मधुकर वसता चोधरी,उम्र 49 निवासी खेरितायगाव को गंभीर हालत में उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया,दुर्घटना के बाद में ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर हाईवे से फरार हो गया, दौरान लगभग 1 घंटे तक नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर जाम लगा रहा,मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई-बहन खेरितायगाव से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सौसर आ रहे थे, 7 जुन्नारदेव में केवलारी मार्ग, रेस्ट हाउस के सामने पंचशील कॉलोनी से आलीवाडा, टाटरवाडा,केवलारी मार्ग में अत्यधिक गड्ढे हो चुके हैं । गिट्टियां बाहर आ चुकी है। इस मार्ग से आवागमन - दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है । गड्ढों को तत्काल भरवा कर सड़क मार्ग चलने लायक बनाने की मांग का एक ज्ञापन नगर वासियों एवं ग्राम वासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को दिय्या गया है। 8 जुन्नारदेव का डूंगरिया धर्मिक धरोहरों को सहेजने में मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान रखता है क्योंकि यहां चौसठ योगिनी काली मंदिर पनारा क्षेत्र में बना हुआ है । लेकिन मंदिर तक जाने वाला मार्ग जर्जर बड़े-बड़े गड्ढे होने से टू व्हीलर वाहन एवम पैदल आने जाने वालों को अधिक परेशानियां हो रही है मंदिर पहुंच मार्ग की मरम्मत करने की मांग भूतपूर्व सरपंच गनेश सैयाम, मनमोहन शर्मा, पंडित सुभाष, लल्लू सिंह, रामस्वरूप , सूरज व्यास एवं ग्राम वासियों ने किया है। बता दे कि पहले भी इस सड़क के सुधार की माग छेत्रीय विधायक से की जा चुकी है। 9 वार्ड नंबर 36 में रहने वाले लगभग 200 रहवासियों को अभी भी पानी की समस्याएं हो रही है पानी की समस्या को लेकर कई बार कलेक्ट्रेट एवं नगर निगम को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन बार-बार परेशान होने के बाद भी पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता । आज भी निगम पहुचे लोगो ने बताया कि टैंकर आता है, पर गंदा पानी टैंकरों में आता है जिसके कारण वे उपयोग में नहीं ले पाते । 10 प्रदेश में चलाये जा रहे क्लीन एंड ग्रीन अभियान के अंतर्गत सिविल न्यायालय परिसर पांढुर्ना में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पांढर्ना शिवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्ष रोपे गये। । उक्त अभियान में अपर सत्र न्यायाधीश एम एस तोमर, न्यायिक मजिस्ट्रेटगण जेबी एस राजपूत, प्रियांशु पांडेय एवं अधिवक्ता संघ पांढुर्ना के अध्यक्ष के एल पराडकर आदि के द्वारा भी शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशो,सुरक्षा मानको एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने एवं ग्रीन बनाये रखने का संकल्प लिया गया। 11 स्व श्री दामोदर कसलिकर की स्मृति में ओम कोचिंग संस्थान द्वारा लगातार विद्यार्थियों को पुस्तक व रजिस्टर उपलब्ध कराए जा रहे है इसी क्रम में आज पुनः 80 पुस्तको व रजिस्टर को बाटा गया। जिसमें संस्था के शिक्षक सागर पवार , नितेश बरमैया(अधिवक्ता) , वरिष्ठ पत्रकार व छत्रपति शिवजी मंडल के अक्षय ओकटे,विशाल सूर्यवंशी व अन्य साथी उपस्थित थे। 12 स्थानीय राजपाल चौक में जोन क्रमांक 4 की बैठक में संगठन को मजबूत करने सम्बन्धी और निगम के चुनावों की तैयारियों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधायक दीपक सक्सेना एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ गुप्ता, नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जोन प्रभारी विनोद गढेवाल सहित समस्त वार्ड वासियों की बैठक ली गई जिसमें आगामी समय में चुनाव नगरी निकाय चुनाव संगठन की कैसी तैयारी एवं रणनीति को लेकर समीक्षा की गई। 13 छिन्दवाड़ा की जनता से कोरोना का डर गायब दिखाई दे रहा है या फिर राशन दुकानदार स्वयं ऐसी लापरवाही के लिए जिम्मेदार है। शहर की दो राशन दुकानों की तस्वीरे ली गईं है जिसमे कोरोना के ख़ौफ़ से अधिक भोजन की जरूरत भारी पड़ रही है छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक 27 और वार्ड 13 जगन्नाथ स्कूल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहाँ लोग राशन लेने राशन दुकान पहुँचे।।जिन्होंने न कोई सोशल डिस्टेंसिनग का पालन किया ना ही कोरोना से बचाव के नियम का पालन किया।। 14 अवैध रूप से रेत का परिवहन करने में संलिप्त वाहनों की आसानी से सुपुर्दगी नहीं मिलने वाली। अब अवैध रेत परिवहन करने वालों पर न्यायालय भी सख्त हो चुका है। पिछले दिनों सौँसर में कन्हान नदी से ट्रेक्टर में रेत भरक र परिवहन करते हुए पकड़े गए ट्रेक्टर की सुपुर्दगी आवेदन खारिज कर दी गई है 11 जून को पकड़े गए लाल कलर के ट्रेक्टर को पुलिस ने जब्त किया था। जिसे न्यायायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी पुष्पराज सिंह उईके के समक्ष प्रेश किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी धर्मेश शर्मा के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने वाहन सुपुर्दगी देने से इंकार करते हुए आवेदन निरस्त कर दिया। 15 अवैध रूप से रेत का परिवहन करने में संलिप्त वाहनों की आसानी से सुपुर्दगी नहीं मिलने वाली। अब अवैध रेत परिवहन करने वालों पर न्यायालय भी सख्त हो चुका है। पिछले दिनों सौँसर में कन्हान नदी से ट्रेक्टर में रेत भरक र परिवहन करते हुए पकड़े गए ट्रेक्टर की सुपुर्दगी आवेदन खारिज कर दी गई है 11 जून को पकड़े गए लाल कलर के ट्रेक्टर को पुलिस ने जब्त किया था। जिसे न्यायायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी पुष्पराज ङ्क्षसह उईके के समक्ष प्रेश किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी धर्मेश शर्मा के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने वाहन सुपुर्दगी देने से इंकार करते हुए आवेदन निरस्त कर दिया।