हाथ में गिलास लेकर पार्टी में पहुंचे सलमान सलमान खान ने हाथ में गिलास लिए पार्टी में की एंट्री, कैमरा देख पॉकेट में छिपा लिया ड्रिंक सलमान खान ने हाथ में गिलास लिए पार्टी में की एंट्री बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक पार्टी के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया। इस बीच सभी का ध्यान उनके हाथ पर गया। उन्होंने आधा भरा हुआ गिलास पकड़ा हुआ था। सलमान कार से उतरे उन्होंने उसे अपनी पैंट की जेब में रख दिया शूटिंग से फुरसत पाकर सलमान खान इन दिनों मुंबई में हैं। गणपति चतुर्थी पर उनके घर पर भी गणेश पूजा हुई। बीते शनिवार की शाम को पपराजी ने सलमान को एक पार्टी के लिए जाते हुए स्पॉट किया। इस बीच सभी का ध्यान उनके हाथ पर गया। उन्होंने आधा भरा हुआ गिलास पकड़ा हुआ था। जैसे ही सलमान कार से उतरे उन्होंने गिलास को अपनी पैंट की जेब में रख दिया। पत्नी को देखकर कहा- हमने उसे दिल दिया जबकि .. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख टीवी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश जेनेलिया के पास जा कर कहते है,' हमने उसे दिल दिया, जबकि उसे जरूरत दिमाग की थी'। उनके इस डायलॉग को सुनते ही उनकी पत्नी जेनेलिया उन्हें गुस्से से घूरती हुई दिखाई देती हैं। रितेश के इस वीडियो पर फैन्स जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। दोस्त के साथ प्रियंका चोपड़ा के गाने देसी गर्ल पर जबरदस्त डांस बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक शानदार एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मृणाल अपनी दोस्त के साथ प्रियंका चोपड़ा के गाने देसी गर्ल पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आईं। इस वीडियो में मृणाल ने पिंक कलर का शरारा सूट पहना हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 'चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन...' गाने पर Farmani Naaz का टशन यूट्यूब पर फरमानी नाज की पॉपुलैरिटी से तो आप सभी वाकिफ हैं फरमानी नाज 'चढ़ती जवानी मेरा लुट गया चैन...' गाने पर फुल टशन में लिप सिंक करती हुई नजर आ रही हैं. फरमानी गाने के लिरिक्स पर गजब के एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं. उनके स्टाइल में स्वैग साफ झलक रहा है. फरमानी के इस अंदाज पर फैंस का दिल आ गया है. फरमानी का ये वीडियो उनके स्टूडियो का है, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत करके बनाया है. फरमानी के वीडियो में आप उनके 1 करोड़ के स्टूडियो को भी देख सकते हैं कमाल रशिद खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई जेल में बंद बॉलीवुड एक्टर की कमाल रशिद खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 2019 के यौन शोषण के मामले में एक्टर KRK को मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, KRK पर सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप है। वहीं, KRK 2020 में किए विवादित ट्वीट के मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं। उतार-चढ़ाव के बाद अब कॉमेडियन की सेहत में धीरे-धीरे सुधार राजू श्रीवास्तव पिछले 27 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। सेहत में उतार-चढ़ाव के बाद अब कॉमेडियन की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि, अब तक उन्हें होश नहीं आया है। लेकिन बुखार के उतरने के बाद अब डॉक्टर्स ने बच्चों को राजू से मिलने की अनुमति दे दी है।