क्षेत्रीय
14-Oct-2019

1 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन एवं फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने की। प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन एवं जबलपुर संभाग के करीब700 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता 18 अक्टूबर तक चलेगी। इस अवसर पर एडीएम राजेश साही, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, निगम कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, प्रभारी डीईओ आईएम भीमनवार, डीपीसी जीएलसाहू, खेल अधिकारी एचएस झिरवार, एमएलबी प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर सहित शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। 2 सेल्फी लेने की इच्छा मुख्यमंत्री को हो गई जब उन्होंने अपने शहर में बने एक सेल्फी पॉइंट को देखा। दरअसल परसराम वाटिका के समय नगर निगम जाते समय एक मोड़ पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट की सुंदरता पर सीएम कमलनाथ इस कदर मोहित हुए कि खुद को वहां बैठकर सेल्फी लेने से ना रोक सके दरअसल सीएम का काफिला नगर निगम के योजना कार्यालय से होते हुए निकल रहा था कि उनकी नजर हेलो छिंदवाड़ा सेल्फी प्वाइंट पर पड़ी जिसका सौंदर्य बरबस ही मन मोह रहा था उन्होंने वहां अपनी गाड़ी रुकवाई और अपने मोबाइल से कई फोटो खींची। बता दे कि शहर में छोटा तालाब, मक्का के कोना, एमएलबी के सामने कई सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बन चुके है। 3 जहां क्रिकेट के मैच होते थे , जहां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए दर्शक बैठते थे वह स्थान इन दिनों सूरा प्रेमियों का अड्डा बन गया है स्थिति यह है की इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में दर्शकों की दीर्घा में शराब की बोतलें डिस्पोजल पॉलिथीन टूटी फूटी बोतलें पड़ी रहती हैं यहां ना तो सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं और ना ही सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है बता दें कि इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। 4 ग्राम सवर्णी रविवार रात्रि मैं लगभग 9रू30 पर ग्राम सवर्णी में अंधश्रद्धा व्यवसन मुक्ति अभियान के तहत धार्मिक कार्यक्रम एवं जनजागृति का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 700 से 800 अनुयायियों महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे जिसमें कुछ शरारती तत्व द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज अभद्र भाषा का उपयोग किया गया जिसके कारण धार्मिक आयोजन करने वाले लोगों में भारी आक्रोश था पुलिस प्रशासन को इसकी शिकायत की गई मगर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होते देख लोगों में भारी रोष व्याप्त था कार्रवाई होती ना देख आयोजन करने वाले समिति द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कराने को लेकर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया 5 बार बार बीमार पड़ रहे सचिव के चक्कर में ग्राम पंचायत की बैठक नहीं हो पा रही है । दरअसल जिले के मोहखेड़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनीखुद के सचिव गांव के लोगों का सामना करने से बच रहे हैं या वास्तव में ही उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उनके चक्कर में तीन बार बैठक स्थिगित की जा चुकी है। सरपंच अनिता कवरेती के द्वारा खुद ही इसका पंचनामा में लेख किया गया है कि गांधी जयंती के अवसर होने वाली बैठक, दशहरा के दिन होने वाली मासिक बैठक और १४ अक्टूबर सोमवार को भी होने वाली ग्राम सभा की बैठक सचिव के आकस्मिक अवकाश लेने के कारण फिर टाल दी गई है। जिससे ग्रामीण विकास के लिए होने वाले कार्यों की चर्चा लंबित हो गई। बता दें कि टेमनीखुर्द ग्राम पंचायत में करीब पौने 6लाख रुपए की रिकवरी के मामले में प्रकरण दर्ज है जिसकी सुनवाई जिला पंचायत सीईओ के समक्ष चल रही है। 6 मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीबी नवघरे द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को जिले के सैकड़ों पेंशनर्स और प्रांत के 28 दिनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें अपने वचन पत्र के अनुसार वचन निभाने का वादा किया है


खबरें और भी हैं