क्षेत्रीय
24-Feb-2023

मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी पर शिकंजा कसते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ के पास एएसईसी इन्वेस्टमेंट ग्रुप नाम से एक चिटफंड कंपनी वर्ष 2022 के अक्टूबर माह से कटनी जिले में संचालित की जा रही थी। जो लोगो से एक मुश्त राशि लेकर उन्हें प्रतिदिन 2% का ब्याज के साथ पूरा पैसा 200 दिनों में वापस का लालच देकर फंसाया करते थे। बड़ी बात ये है आरोपी पैसे लेने के बाद निवेशकों को किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिया करता था बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग ब्याज की लालच में आकर अपनी मेहनत की काढी कमाई फर्जी कम्पनी पर जमा किया करते थे।


खबरें और भी हैं