राष्ट्रीय
18-Feb-2022

बर्ड फ्लू से मचा हड़कंप देश में बर्ड फ्लू की आशंका, 25 हजार पक्षियों काे मारने के आदेश देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) संकट के बीच बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है और महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane District) में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में करीब 100 मुर्गियों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25 हजार पक्षियों को मारा जाएगा. ठाणे के डीएम और कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने बताया, 'ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उनके नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे ' वही ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने कहा, पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजे गए और परिणामों में पुष्टि हुई कि उनकी मौत एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी. सीरियल बम ब्लास्ट, फैसला आज अहमदाबाद 2008 सीरियल बम ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को गुजरात की विशेष अदालत 49 दोषियों को सजा सुनाएगी। कोर्ट ने सभी को जिहादी साजिश और आतंकवाद के मामलों में दोषी माना है। सभी को IPC की धारा 302 और 120 के तहत सजा सुनाई जाएगी। 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट के दौरान 21 बम धमाके हुए थे, जिसमें 56 लोगों की जान चली गई थी। वह तो कवि है, कुछ भी कह देता है कवि कुमार विश्वास के खालिस्तान समर्थक कहे जाने पर पहली बार आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। कुछ मीडिया चैनलों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है कि कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो। जिसे विरोधी नेताओं ने सीरियसली ले लिया। वह तो कवि है, कुछ भी कह देता है। कुमार विश्वास ने दावा किया था कि एक बार केजरीवाल ने उनसे कहा था कि अगर वह पंजाब के CM नहीं बने तो आजाद देश खालिस्तान के PM बनेंगे। यूक्रेन-रूस युद्ध की कगार पर पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव अब अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। यूक्रेन का कहना है कि गुरुवार को रूस समर्थित अलगाववादियों ने उसके डोनबास क्षेत्र के एक गांव में स्कूल पर गोले दागे। इस हमले में 3 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, रूसी मीडिया ने अलगाववादियों के नेता लियोनिद पासेचनिक के हवाले से यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस पर लुहान्स्क क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमले का आरोप लगाया है। वॉल स्ट्रीट में भारी उथल-पुथल यूक्रेन तनाव की वजह से अमेरिकी शेयर मार्केट वॉल स्ट्रीट में भारी उथल-पुथल मच गई है। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स, S&P 500 और डॉव जोन्स (तीनों अमेरिकी स्टॉक मार्केट इंडेक्स हैं) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। युद्ध की आहट से क्रिप्टो मार्केट भी सहम गया है। सबसे चर्चित क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की वैल्यू 7.79% घट गई। हफ्ते के आखिरी दिन आज गिरावट शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन आज गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 100 पॉइंट्स गिर कर 57,728 पर कारोबार कर रहा है।


खबरें और भी हैं