1 मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में 234 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्यों में संक्रमितों की संख्या 8996 हो गई है। वहीं, इस बीमारी से अब तक 384 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 5878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 2 पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ ने भू - माफिया, रेत - माफिया, कॉलोनाइजर माफिया, बार-डांस की संस्कृति और गुंडाराज खत्म किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बारे में बयानबाजी करने वाले शर्मा की बुद्धि पर तरस आता है 3 माधवराव सिंधिया के करीबी रहे ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता बालेंद्र शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन के कारण शुक्ल पहले बसपा और बाद में भाजपा से जुड़े थे. 4 बालेंदु शुक्ल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें काफी सम्मान दिया लेकिन उपयोग नहीं किया इसलिए वह कांग्रेस में वापस आ गए. बालेंदु के आने से अंचल के ब्राह्मण वोट कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं 5 राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त को पत्र लिखकर ऑनलाइन सूचना का अधिकार लागू करने की मांग की है. 6 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को सीहोर की कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी को लेकर किसानों से चर्चा की. उन्होंने कार्यक्रम में अफसरों के ना पहुंचने पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि भाजपा नेता और अफसर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से करूंगा. 7 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस मुलाकात को सामान्य बताया. वहीं शिवराज ने कहा कि नरोत्तम के आग्रह पर उनके घर पहुंचे थे. 8 राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी छुपाई है कि उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है. 9 आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर प्रभारी घोषित कर दिए हैं. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बातचीत की. 10 नई आबकारी नीति से असहमत अनेक शराब ठेकेदारों ने भोपाल - इंदौर - ग्वालियर - जबलपुर में शराब दुकान सरकार को सौंप दी है. वहीं सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, बैतूल, आगर, शाजापुर, टीकमगढ़ और पन्ना में ठेकेदार दुकान खोलने को राजी हैं.