शिल्पा शेट्टी को किस मामले में बड़ी राहत मिली! एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को उन पर 16 साल से चल रहे केस में राहत मिल गई है। इस मामले में एक्ट्रेस को बरी करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सत्र अदालत ने सोमवार को खारिज कर दिया है। शिल्पा को 2007 में एक पब्लिक इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने किस किया था। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी के खिलाफ पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। अब सालों बाद इस मामले में कोर्ट ने शिल्पा को अपराध से मुक्त कर दिया है। बेटी और एक्स बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता सेन का वर्क आउट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 5 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो वर्क आउट करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता के साथ उनकी बेटि अलीशा और एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी वर्क आउट के दौरान उनका साथ दे रहे हैं। सुष्मिता ने पिछले महीने पोस्ट शेयर करते हुए अपने हार्ट अटैक की जानकारी थी वहीं एंजियोप्लास्टी के बाद कार्डियोलॉजिस्ट की मंजूरी से सुष्मिता ने बीते दिनों दोबरा वर्क आउट करना शुरू कर दिया है। उन ड्रेस में लगीं ग्लैमरस दोनों के बीच दिखी जोरदार केमिस्ट्री बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का सांग तेरा की ख्याल आज रिलीज हुआ है। इसी बीच दोनों एक्टर्स गाने का प्रमोशन करने पहुंचे जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ब्राउन आउटफिट में नजर आईं। स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का ट्रेलर रिलीज लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया। इस बार फिल्म में स्पाइडरमैन का करैक्टर माइल्स मोरेल्स अलग अंदाज में नजर आएगा। साथ ही इस फिल्म के साथ पहली बार इंडिया का अपना स्पाइडरमैन- पवित्र प्रभाकर भी नजर आएगा। हॉलीवुड फ्रैंचाइजी फिल्म ‘स्पाइडरमैन’ इस बार 10 भारतीय भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज होगी।