क्षेत्रीय
26-Aug-2019

हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी नेताओं के निधन पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि है कि विपक्ष ने इसके लिए मारक शक्ति का प्रयोग किया है। साध्वी का किस्सा सुन सभा में हलचल मच गई और सभी दिग्गज नेता एक-दूसरे को देखने लगे। इस दौरान मीडिया भी वहां मौजूद था और यह किस्सा उनके कैमरे में कैद हो गया।अब साध्वी का ये बयान मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।


खबरें और भी हैं