मनोरंजन
23-Feb-2022

Shaharukh के बेटे आर्यन खान का बॉलीवुड में डेब्यू शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन, वे एक्टर नहीं बनेंगे। मतलब फैंस उन्हें कभी एक्टिंग करते नहीं देख पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान ने अपने करियर के रूप में एक्टिंग को नहीं, बल्कि राइटिंग को चुना है। बताया जा रहा है कि वे जल्द ही एक वेब सीरीज से बतौर राइटर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे। मुश्किल में अभिनेत्री कंगना रनोट बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट मुश्किल में आ गई है। उन्हें 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। कंगना ने बुजुर्ग महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहा था। जिसके खिलाफ महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था। बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था। जिसके बाद महिंदर कौर ने बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस कर दिया। शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर बदला नाम एक्टर फरहान अख्तर अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के संग 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे.शादी के अब कुछ दिन बाद शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है. अब उन्होंने शिबानी दांडेकर से शिबानी दांडेकर अख्तर कर लिया है. अपने इंस्टाग्राम बायो के अनुसार शिबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर बन चुकी हैं. शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने खंडाला में 19 फरवरी को शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.


खबरें और भी हैं