ओबीसी महासभा ने महाविद्यालयीन छात्र.छात्राओं की विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल सौंपा ज्ञापन अनुभूति कार्यक्रम का किया गया आयोजन आकर्षण का केंद्र रहे हमारे राष्ट्रीय उद्यान आयुष मंत्री कावरे ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण ओबीसी महासभा बालाघाट के नेतृत्व में ओबीसी महासभा के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालयीन छात्रों की समस्याओं व जिले के समस्त महाविद्यालयों के छिंदवाड़ा युनिवर्सिटी के द्वारा अधिकांश विद्यार्थियों को फेल कर परिणाम में गड़बड़ी को लेकर शीघ्र रिजल्ट में सुधार कर नये परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की मांग को लेकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि जिले के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं छात्र.छात्राओं द्वारा लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शासन.प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया गया था। लेकिन वर्तमान समय तक उनकी किसी भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल के निर्देशन में प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के सभी वन मंडलों में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।जिसके अंतर्गत प्रत्येक परीक्षेत्र से २५० बच्चों को अनुभूति कैंप में ले जाकर बच्चों को वन एवं वन्य प्राणियों की जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में उत्तर समान्य वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन परीक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य में प्रारंभ करते हुए प्रथम अनुभूति कार्यक्रम किया गया। जिसमें वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य के लूद जलाशय में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन दिनांक २३/१२/२०२२ को किया गया। जिसमें माध्यमिक शाला रूपझर तथा माध्यमिक शाला उमरिया के कुल १२५ बच्चे शामिल हुए। मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे ने ने जिला चिकित्सालय परिसर में वाहनों के पार्किंग एवं साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय एवं सिविल सर्जन डॉ संजय धबड़गांव से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली । मंत्री श्री कांवरे ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि चीन एवं अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमण बढ़ने की खबरें आ रही है और इसको लेकर प्रदेश सरकार पहले से ही सतर्कता बरत रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे म.प्र शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने हड़ताल पर बैठी आशाओं से मिलकर चर्चा की। जिससे आशाओं ने अपनी मांगों के संबंध में आयुष मंत्री को अवगत कराया जिस पर मंत्री कावरे ने ७ दिनों में मांगों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान आशाओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम चंगेरा में २१ दिसम्बर की रात शिशुपाल ने अपनी मां कुंतनबाई को चाकू से मार दिया वहीं बीच बचाव करने गये हितेश मेश्राम को भी चाकू कंधे पर चाकू से वार किया। वही कुंतनबाई को उपचार के लिए वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया था जहां उपचार बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में थाना में शिकायत मिलने पर आरोपी शिशुपाल के खिलाफ धारा ३०२ ता.हि के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया गया।