क्षेत्रीय
23-Jul-2020

माइनिंग टीम के निरीक्षक और टोल कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। मामला इस प्रकार है की इछावर से लगभग 8 किलोमीटर दूर बोरदी टोल नाके पर कार्रवाई करते समय दो डंपरो को पकड़ा था। तभी टोल नाके पर टोल कर्मचारियों ने डंपर को रोका और टोल देने को कहा लेकिन माइनिंग निरीक्षक संतोष सुर्यवंशी ने डंपर छोड़ने का कहा तभी टोल कर्मचारी ने जब्ती के कागज दिखाने को कहा जिस पर कागज नहीं दिखाने की बात को लेकर विवाद हुआ। मामला इछावर थाने पहुँचा लेकिन फिर भी विवाद चलता रहा। गौरतलब है कि जब भी माइनिंग वाले रेत के अवैध डंफरो को पकड़ते है तो अक्सर टोल कर्मियों से टोल टेक्स को लेकर उनका विवाद हो जाता है। इछावर शिवराजसिंह राजपूत


खबरें और भी हैं