राष्ट्रीय
22-Feb-2020

1 ट्रंप के स्वागत में खर्च किए जा रहे 100 करोड रुपए किसी एक मद में ना दिखाई दें इसके लिए कागजों में अनेक निजी कार्यक्रम बनाए गए हैं. बहुत से सांसदों को हाल ही में पता लगा है कि उन्हें उस समिति में रखा गया है जो ट्रंप की यात्रा का खर्चा उठाएगी. यह समिति बड़े कारपोरेट, सरकारी कंपनियों और सहकारी संगठनों से सीएसआर के तहत चंदा ले सकती है. 2 अयोध्या में भव्य राम मंदिर के करीब तीन दशक पुराने विश्व हिंदू परिषद के नक्शे में बदलाव कर इसकी ऊंचाई बढ़ाते हुए एक और मंजिल जोड़ी जा सकती है. ऊंचाई अब 125 से बढ़कर 160 फीट होगी. विश्व हिंदू परिषद मंदिर को पुराने नक्शे पर ही बनाना चाहती है, क्योंकि इसमें बदलाव से निर्माण कार्य में ज्यादा समय लगेगा. 3 दिल्ली के शाहीन बाग में धरना - प्रदर्शन कर रही महिलाओं को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि किसी विचार को थोपना और बात मनवाने के लिए सड़क पर बैठकर रास्ता रोकना भी एक तरह का आतंकवाद है. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से डरने की जरूरत नहीं है. ठाकरे ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. 5 एआईएमआईएम नेता ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली महिला अमूल्या लेओना के नक्सलियों से संबंध उजागर हुए हैं. यह जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दी है. 6 केदारनाथ मंदिर के कपाट आगामी 29 अप्रैल को सुबह 6रू10 पर आम लोगों के लिए खोले जाएंगे. इससे पहले 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा के बाद 26 अप्रैल को पंचमुखी डोली प्रस्थान करेगी. 7 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा है कि रासायनिक कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए रिपोर्ट सौंपें. पत्रकार शैलेश सिंह की याचिका पर एनजीटी ने 2 माह में रिपोर्ट मांगी है, जिसमें कीटनाशकों से जमीन तथा लोगों की सेहत पर दुष्प्रभाव का जिक्र है. 8 जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए हैं. 9 चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की ब्लैक लिस्ट सूची में जाने से बचा लिया है. हालांकि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में बना हुआ है. पाकिस्तान को जून 2020 तक 27 बिंदुओं वाले एक्शन प्लान पर पूरी तरह अमल करने को कहा गया है. 10 अमेरिका के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस वर्ष राष्ट्रपति चुनाव में रूस फिर दखल दे सकता है. कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनवाने के प्रयास के तहत ऐसा किया जा रहा है.


खबरें और भी हैं