क्षेत्रीय
15-May-2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव पर हैं यहां साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र लगभग पूरा होने को है इस वचन पत्र में किसान कर्ज माफी से जुड़ी हुई तमाम घोषणाएं शामिल हैं । साथ ही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 15 सो रुपए महीना 500 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर 300 में 300 यूनिट बिजली जैसे मुद्दे शामिल है । इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कट्टरवादी संगठनों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश में कट्टरवादी संगठन की घुसपैठ के लिए तो यह पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि मध्यप्रदेश को इससे कट्टरपंथी ताकतों से मुक्त करें ।


खबरें और भी हैं