कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव पर हैं यहां साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र लगभग पूरा होने को है इस वचन पत्र में किसान कर्ज माफी से जुड़ी हुई तमाम घोषणाएं शामिल हैं । साथ ही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 15 सो रुपए महीना 500 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर 300 में 300 यूनिट बिजली जैसे मुद्दे शामिल है । इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कट्टरवादी संगठनों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश में कट्टरवादी संगठन की घुसपैठ के लिए तो यह पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि मध्यप्रदेश को इससे कट्टरपंथी ताकतों से मुक्त करें ।