दो दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़ दस हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन दिव्यांगों को कार्यशाला में बुलाकर नदारत रहे अधिकारी दिव्यांगों ने जताई नाराजगी राऊरकेरा और बेलगाम के बीच स्वर्णकप के लिए भिड़ण्त आज बालाघाट के लालबर्रा में २ दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ी। पहले ही दिन १० हजार से अधिक लोगों ने उपचार के लिये पंजीयन कराया और उनकी लंबी कतारें लगी रही। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष व बालाघाट विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन की पहल पर उनकी सुपुत्री मौसम हरिनखेड़े के जन्मदिवस के अवसर पर यह मेगा शिविर का आयोजन किया गया हैं। जिसमें बालाघाट जिले के अलावा भोपाल से चिकित्सकों की टीम व पैरामेडीकल स्टाप सहित लगभग साढ़े तीन सौ सदस्य यहां पर सेवा दे रहे हैं। जिले भर के दिव्यांगजनों को जिला पंचायत बुलाकर अधिकारी नदारत रहे। जिससे दिव्यांगजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों के इस तरह के कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भोजन व आने-जाने का किराया दिये जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि दिव्यांगजनों द्वारा हाल ही में जिला पंचायत के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था जिन्होंने प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार द्वारा को जिला पंचायत कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन कर जिले भर से दिव्यांगजनों को बुलाया गया था। लेकिन सीईओ स्वयं अनुपस्थित रहने से दिव्यांगजन नाराज हो गये। श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट बालाघाट में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सांई बाबा की प्रतिमा स्थापना पर वार्षिक उत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम १२ से १४ दिस बर तक मनाया गया। इस अवसर पर सांई धाम शिर्डी के विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में पूजन अभिषेक हवन किया गया। साथ ही ५६ भोग चढ़ाया गया व आरती कर महाप्रसाद व भंडारा का वितरण किया गया। जिसमें हजारों की सं या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा ग्रहण किया। शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेल मैदान में जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के ६ वें दो सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच सेल राऊरकेरा व आर्टलरी नासिक के बीच खेला गया। जिसमें राऊरकेरा ३-१ गोल से विजय होकर फाइनल में पहुंची। दूसरा मैच मराठा रेजीमेंट बेलगाम व ईएमई जालंधर के बीच हुआ जिसमें बेलगाम १-० गोल से विजयी हुई। जिला मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर सेवा सहकारी समिति मर्यादित खुरसोड़ी धान खरीदी केन्द्र में शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी की जा रही है जिसमें १४ दिसंबर तक १८६ किसानों से ८२०७ क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेवा सहकारी समिति मर्यादित खुरसोड़ी प्रबंधक जेपी बनोटे ने बताया कि इस वर्ष वेयर हाउस गोदाम में धान खरीदी केन्द्र बनाया गया क्योंंकि मौसम खराब होने की स्थिति में समस्या होती थी वेयर हाउस परिसर में धान खरीदी के पश्चात धान को वेयर हाउस के अंदर डंप किया जा रहा है। श्री बनोटे ने बताया कि खरीदी केन्द्र में सभी प्रकार के व्यापक इंतेजाम किये गये है गांव शहर के दिव्यांग व जरूरतमंदजनों को दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त दान से भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय बूढी बालाघाट द्वारा २६ नवम्बर संविधान दिवस के दिन से कंबल वितरित किये जा रहे है। इसी क्रम में हनुमान चौक में शहर के उद्वोगपति निरंजन बेगड रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे प्रबंधक प्रभारीश्री गांधी जी द्वारा काली पुतली चौक में शहर की प्रथम नागरिक भारती सुरजीत सिंह ठाकुर व नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेनएवं शिशिर भाई चावडा द्वज्ञक्रा तथा महात्मा फुले चौक सरेखा में श्याम पंजवानी दिनेश कुमरे मनोज तेजवानी आर.एस.टिंपर के संचालक नरेन्द्र राजेन्द्र सिंह संजय गचके एस .एस.परमाले तथा राजेश वर्मा व गणमान्य दानदाता के करकमलों से कंबलों का वितरण किया गया।