क्षेत्रीय
03-Apr-2023

सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले आष्टा में चमेली बाई चांदमल सुराणा निर्मल सुराना ने अमन रेसिडेंसी कॉलोनी आष्टा के मालिक पर अपनी जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर कॉलोनी का निर्माण करने का आरोप लगाया है साथ ही फरियादी ने बताया कि शासकीय जमीन पर कॉलोनी में अंदर जाने के लिए रास्ता बनाया गया है और उस पर सीसी रोड का निर्माण भी किया गया है रास्ता शासकीय भूमि पर बना हुआ है साथ ही अमन रेसिडेंसी कॉलोनी आष्टा में निजी भूमि पर कब्जा करके भी प्लाट काटे गए हैं इसी को लेकर कई बार आष्टा तहसील कार्यालय में भी आवेदन दिया गया


खबरें और भी हैं