धूमधाम से मनाया भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन आयुष मंत्री ने टेकाड़ी धनसुआ नवेगांव के स्कूभल में बच्चों से किया संवाद सावन मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या या श्रावणी अमावस्या कहा जाता है। हिन्दु धर्मावल्बियों द्वारा १७ जुलाई को हरियाली अमावस्या व सोमवती अमावस्या एवं भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से भक्तिभाव के साथ मनाया गया। हरियाली अमावस्या के दिन ही सावन का दूसरा सोमवार पडऩे से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की आवा-जाही लगी रही। शिक्षक भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा आरक्षित श्रेणी में ४० और अनारक्षित श्रेणी में ५० अंक प्राप्त करने वाले अ यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग १ और वर्ग २ में शामिल किए जाने की व आवेदन भरने और परीक्षा तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को ओबीसी महासभा द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपा गया जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल गणेशपुर में स्कूल चले अभियान के तहत कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के सीईओ आर सी पटले द्वारा १७ जुलाई को शासकीय प्राथमिक स्कूल गणेशपुर पहुंचकर कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चो से बौद्धिक चर्चा करते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार पहाड़े और दीवार में लिखे स्लोगन पढवाकर उनकी बौद्धिक क्षमता को जाना। बच्चो द्वारा पहाड़े और स्लोगन बोलकर सुनाया गया। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने स्कू ल चले हम अभियान के अंतर्गत ग्राम टेकाड़ी धनसुआ एवं नवेगांव के स्कूल में बच्चों संवाद के दौरान कहा कि शिक्षकों द्वारा स्कूल में बच्चो को बताई गई बातें उन पर गहरा प्रभाव डालती है। शिक्षक बच्चों को अच्छीी शिक्षा देकर उनका भविष्यो संवारने का काम करते हैं। गढ़ी विधानसभा क्षेत्र बैहर के जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी में जनसंवाद कार्यक्रम एवं जनपद पंचायत बैहर के ग्राम पंचायत गढ़ी के हर्रा टोला में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न किया गया। ।इस अवसर पर बैहर विधानसभा के पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम जी जिला उपाध्यक्ष अनुपमा नेताम जी सहित अन्य सभी कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश शासन की नल जल योजना के अंतर्गत पूरे उकवा क्षेत्र में घर-घर पानी पहुंचाने हेतु पाइप लाइन बिछाई जा रही है मगर पाइप लाइन बिछाने का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के द्वारा भारी लापरवाही कर पाइप लाइन बिछाकर गड्ढे को खुला ही छोड़ दिया गया है जैसे कि वार्ड नंबर ५ ४ और ४ मे दबाया ही नहीं गया है जो गड्ढे के बाहर है और गड्ढा भी खुला हुआ है जिससे वार्ड वासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । नगर मुख्यालय से ५ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बघोली स्तिथ शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रसोई घर में एक नाग प्रजाति का सांप दिखाई दिया जिसकी सुचना उन्होंने हेडमास्टर को दी जिन्होंने ग्राम पंचायत बघोली सरपंच अरशद पापा पटेल को स्कूल के रसोई घर में सांप निकलने की सूचना से अवगत कराया गया बड़ी मशक्कत से द्घसपेरे के द्वारा सांप को रसोई घर से सुरक्षित पकड़कर बाहर लाया गया और एक डिब्बे में डालकर अपने साथ जंगल में छोड़ने हेतु ले जाया गया। सचिवों के हुये तबादला को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को आड़े हाथों लेते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सचिवों का स्थानांतरण द्व्रवेश भावना से अपने चुनाव के हिसाब से किया गया है। सभी पंचायतें अच्छी चल रही है कहीं कोई शिकायत नहीं है बावजूद सचिवों का तबादला कर दिया। इसमें अधिकारी भी मिले है और बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले की जांच होना चाहिए।