सावधान ! कोरोना की स्थिति अब भी चिंताजनक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़े के अनुसार भारत में सोमवार को कोरोना के 39,361 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले रविवार को भी 39,742 नए केस दर्ज किए गए थे। यह एक चिंताजनक स्थिति है क्योंकि अगर इसी तरह से रोजाना करीब 40 हजार के आसपास नए मामले दर्ज किए गए तो वो दिन दूर नहीं, जब देश कोरोना की तीसरी लहर की भयावह स्थिति का सामना कर रहा होगा। ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन की आवाज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है. इस बीच सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस किसान कानून विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुए.राहुल गांधी खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. राहुल जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उस पर लाके रंग का बोर्ड लगा था. जिसस पर 'किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो, वापस लो' लिखा है कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। लोकसभा में सीटों की संख्या 1000 करने का प्रस्ताव ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार लोकसभा में सीटों की संख्या को बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव लाने वाली है. मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, "मुझे बीजेपी के पार्लियामेंट्री साथी ने विश्वसनीय जानकारी दी है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले निचले सदन की स्ट्रेंथ 1000 या उससे अधिक किए जाने का प्रपोजल रखा गया है. जो नया पार्लियामेंट बनाया जा रहा है, उसमें भी 1000 सदस्यों के बैठने की क्षमता रखी गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कि यह फैसला लिया जाए, सरकार को चाहिए कि वो इस मुद्दे को लेकर गंभीरता से सार्वजनिक तौर पर बातचीत करे." दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसके चलते मेट्रो संचालन में सावधानी बरती. डीएमआरसी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानीपूर्वक चल रही हैं. डीएमआरसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह करीब 6.42 बजे महसूस किए गए.