1 छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर सौरव कुमार सुमन होगें। राज्य शासन ने छिंदवाड़ा कलेक्टर डाक्टर श्रीनिवास शर्मा का तबादला कर दिया है अब उनके स्थान पर आईएएस सौरव कुमार सुमन छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार की देर शाम यह आदेश जारी कर दिया। श्री सुमन राज्य शिक्षा केन्द्र में अपर मिशन संचालक की जबावदारी संभाल रहे थे। इसके पूर्व वे बैतूल जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रीवा नगर निगम आयुक्त सहित टीकमगढ़ एवं श्योपुर जिले की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 2 कन्टेनमेंट क्षेत्र का नगर निगम क्षेत्र का गुलाबरा और 3 ग्राम कन्टेनमेंट क्षेत्र से समाप्त कर दिया गया है । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप3 अप्रैल को छिन्दवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के गुलाबरा और विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम सारना, मानेगांव, इमलीखेड़ा, केवलारी और माल्हनवाड़ा को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किये जाने तथा विगत 28दिनों में घोषित कन्टेनमेंट क्षेत्र में से छिन्दवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के गुलाबरा और विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम सारना, मानेगांव व इमलीखेड़ा कन्टेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है । 3 आपदाकाल में जूझ रहे किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया नही कराई तो यह धरती पुत्र स्वयं भुखमरी की कगार पर खड़े होंगे। उक्त संदर्भ में जिला प्रशासन सहित सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी एवं परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने बताया कि जिले में ग्रीष्म काल में फूलगोभी, पत्तागोभी, मिर्च, टमाटर, बैंगन, तरबूज, खरबूज, प्याज, करेला, खीरा व अन्य सब्जियों का सर्वाधिक उत्पादन होता है और इस व्यवसाय से लघु सीमांत व अनुसूचित जाति जनजाति सहित अन्य वर्ग के कृषक जुड़े हुए हैं परंतु वर्तमान में लॉक डाउन के चलते सब्जियों का अन्यत्र परिवहन न होने के कारण किसान इन्हें फेंकने पर मजबूर है। नेता द्वय ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इन विषम परिस्थितियों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर जिले के किसानों का फसलवार सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा राशि दिये जाने हेतु पहल करें ताकि किसानों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़ें। 4 मनरेगा योजना के अंतर्गत देवगढ़ की चार सौ साल बावलियों का भी जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। लॉक डाउन के पहले मिली करीब पांच दर्जन बावलियों को हेरिटेज भवन के रूप में विकसित करने क ी योजना थी जिला पंचायत द्वारा इन बावलियेां को सुंदर एवं मजबूत ढांचे के रूप में बिना इनके मूल स्वरूप को बिगाडे ही रेस्टोरेशन करवाया जा रहा है। मनरेगा के इस कार्य के द्वारा जहां मजदूरों को रोजगार मिला है वहीं जिले की हेरिटेज विरासत को भी संवारने का कार्य हो रहा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि कुछ बावलिया संबंधित वन क्षेत्र में भी हैँ जिनके लिए वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। 5 जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू ने कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाऊन अवधि के दौरान परेशानी का सामना कर रहे मध्यम वर्गीय यानी सफेद कार्ड धारी परिवारों के लिए भी राहत की मांग की है। नपा अध्यक्ष पुष्पा साहू ने सभापति राधेश्याम अग्रवाल, गीता वाईकर व लता भमोरे के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोशन राय के नाम ज्ञापन तहसीलदार कमल नीरज को सोंपा ।नपा अध्यक्ष पुष्पा साहू ने बताया कि गरीबी रेखा व अन्य योजनाओं में पंजीकृत लोगो को तो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है किंतु आर्थिक रूप से कमजोर सफेद कार्ड धारी परिवारों को किसी भी प्रकार कि कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई जा रही है। 6 शुक्रवार रात एसडीएम, तहसीलदार, आबकारी विभाग एवं सीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से अंग्रेजी शराब दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान आबकारी विभाग ने शराब दुकानो के स्टाक की भी गिनती की । चैकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई दुकान खुली नहीं मिली । break 7 सौसर तहसीलदार डॉक्टर अजय भूषण शुक्ला ने थोक सब्जी भाजी विक्रेता एवं फुटकर चिल्लर विक्रेता को कड़ी फटकार लगाई एवं सख्त निर्देश दिए है। हाल ही में अन्नाभाऊ साठे मंगल के पास सब्जी की दुकानें लगाई जा रही है। जहा फिजिकल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। अब उन सभी सब्जी विक्रेताओं का स्थान परिवर्तित किया गया और उन्हें शक्त निर्देश दिए है। अभी सब्जी के दुकानें उत्कृष्ट स्कूल के प्रांगण में संचालित की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देशों का पालन करना होगा अन्यथा प्रशासन द्वारा चलानी कार्यवाही की जाएगी। 8 पुराना पंजाब भवन के पीछे वार्ड नंबर 17 में कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों का वार्ड के लोगो से फूल माला पहनाकर सम्मान किया । 9 जुन्नारदेव मेंं रिलायंस फाउंडेशन जामई द्वारा जामई एवं तामिया ब्लाक के किसानों के लिए विशेष पहल करते हुए डायल आउट कॉल के माध्यम से दोनों ब्लाक के किसानों को डिजिटली जोड़ते हुए अलग अलग विभागों के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को सुझाव, जानकारी एवं प्रशिक्षण रिलायंस फाउंडेशन जामई क्लस्टर के आयोजन एवं समन्वय से दिलवाया गया । उक्त प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सावलकर जी एवं तामिया उद्यानिकी विभाग के अधिकारी मोहबे जी के द्वारा दिया जा चुका है ।अभी तक कुल 55 ग्रामों के 230 किसानों को डायल आउट काल के माध्यम से दोनों विशेषज्ञों द्वारा दिया जा चुका है जिसमें ग्रीष्मकालीन फसलों का प्रबंधन , उद्यानिकी फसलों का विकास एवं प्रबंधन, खाद के प्रकार , जैविक खाद के महत्व , मल्चिंग के फायदे , ड्रिप स्प्रिंकलर के उपयोग से पानी की सदुपयोग एवं समाधि खाद के महत्ता के बारे में बताया गया। 10 समूचे देश में लगे लाकडाउन से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ.इसी के चलते जिला महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज की शाखा सावरी के समाजिक पदाधिकारियों द्वारा समाज के जरूतमंदो को खाध सामग्री वितरण कर लोगो की मदद कर रहे है। 11 शासन के निर्देशन पर खरीदी केंद्र की निगरानी को लेकर हर सेक्टर में नोडल अधिकारी कि नियुक्ति की गई. इसी क्रम में मोहखेड, सारंगबिहरी और सारोठ के खरीदी केंद्र में पीएचई विभाग के एसडीओ शंकरलाल विशकरमा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. लेकिन नोडल अधिकारी खरीदी केंद्रो में उड रही नियमों धज्जियो एंव केंद्रो में चल रही धांधली को लेकर कोई ध्यान नही दे रहे है.यह सिर्फ बमुश्किल 5 मिनट के लिए खरीदी केंद्र तो पहुचते लेकिन वह भी समिति प्रबंधको से मुलाकात वापस हो जाते है।। जिससे समिति प्रबंधको के खेल में कोई विराम नही लग पाता है break 12 आज प्रशासन द्वारा अमरावती से लगभग 80 से 85 मजदूरों को छिंदवाड़ा लाया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने बसों को भेजा है इन बसों को रवाना करने के पहले बकायदा सैनिटाइज किया गया साथही बसो में प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई है। 13 जुन्नारदेव नगर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान नगर वासियों द्वारा किया जा रहा है । शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में पहुंचकर नगरपालिका कर्मचारियों के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान किया गया । 14 लाक डाउन फेज टू के अंतिम दिन एसडीएम अतुल सिंह द्वारा रविवार 03 मई 2020 को शहर की व्यवस्था के अंतर्गत दूधवाले एवं पेपर वाले, समस्त मेडिकल स्टोर रोज की भांति खुले रहेंगे । सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक थोक सब्जी मंडी खुली रहेगी। थोक सब्जी मंडी से केवल फुटकर सब्जी वालों को सब्जियों का विक्रय किया जाएगा। गाँधीगंज स्थित समस्त थोक किराना दुकानें पूर्णता बंद रहेगी। केवल फुटकर किराना व्यापारियों द्वारा किराना का सामान होम डिलेवरी के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा। 15 मानवता की सेवा के लिए समर्पित एवं सदैव तत्पर रहने वाली संस्था रेडक्रॉस ने आज लॉक डाउन के दौरान छिन्दवाड़ा में परिस्थितियों वश निवास कर रहे अप्रवासी यात्रियों से भेंट कर उन्हें भोजन की किट प्रदान की। रेडक्रॉस अध्यक्ष जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज रेडक्रॉस की टीम ने अप्रवासी यात्रियों के छिन्दवाड़ा में फंसे होने की जानकारी मिलते ही उनसे संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो सके इस हेतु विभिन्न खाद्य सामग्री की एक एक राशन किट भी प्रदान की। यह सभी यात्री नगर के छोटा बाजार क्षेत्र में संस्था सदस्यों से मिले। सेवायें प्रदान करते समय संस्था के चेयरमैन जे.पी. सिंह, सुरेश अग्रवाल, दिलीप खरे, विनीत त्रिवेदी, विजय सतीजा, एस.ए. ब्राउन, नितिन नासेरी, जाफरी सर, विनोद तिवारी व कामना वर्मा उपस्थित रही। 16 कांग्रेस सेवादल एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आज पटाखा गोदाम, सिंधी मोहल्ला, चर्च कंपाउंड, पूजा लॉज, महावीर नगर, विकास नगर, बड़वन, गुरैया रोड, वंशकार मोहल्ला, लालबाग, श्रीवास्तव कॉलोनी के समीप झुग्गी बस्तियों में निवासरत गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया एवं जरूरतमंदों को राशन किट भी प्रदान की। 17 यद्यपि वार्ड 6 से न तो कोरोना पाजिटिव मिले और न ही कोरोना संदिग्ध। फिर भी वार्ड 6 के पार्षद एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासू द्वारा एहतियातन वार्ड के गली मोहल्लों में जाकर सेनेटाइजेशन करवाया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष वार्ड में खुद मौजूद रहे । 18 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया जिले से कोरोना वायरस के 248 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 197 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 41 सेम्पल की जांच लंबित है