क्षेत्रीय
07-Dec-2022

सीहोर पुलिस ने रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है हम आपको बता दें कि पिछले दिनों सीहोर के बुधनी गडरिया नाले के पास होशंगाबाद निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी रेंजर सुरेश सोनारे की अधजली लाश मिली थी पुलिस को प्रथम दृष्टा यह केस हत्या का लग रहा था इसी को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या का खुलासा कर दिया एसडीओपी आकाश अमल कर ने बताया कि तकनीकी सहायता से जांच में मृतक के ही कॉलोनी में रहने वाले आरोपी गण नलिन मालवीय पिता नितिन साहू रोहित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने योजना अनुसार मृतक के पुत्र से 5 लाख रुपए की फिरौती लेने के लिए हत्या करना स्वीकार किया घटना वाले दिन मृतक को फोन कर तीनों आरोपियों ने हाईवे पर बुलाया दारू मुर्गे की पार्टी और शराब का सेवन किया जब मृतक को अधिक शराब हो गई तो तीनों ने मृतक को नाले में खींच कर पत्थर से सर पर हमला कर कर दिया और शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी आरोपियों से मृतक की बाइक खून से लगे कपड़े घटना में प्रयुक्त पत्थर हैपेट्रोल की बॉटल सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधनी पुलिस ने 12 घंटे में सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।


खबरें और भी हैं