व्यापार
19-Jan-2021

बजट के बाद इंपोर्टेड स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट और अप्लायंसेज महंगे हो सकते हैं। सरकार कम से कम 50 चीजों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसमें 5 फीसदी से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना का हिस्सा है। इसका मकसद देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। मार्केटिंग ईयर 2020-21 के पहले साढ़े 3 महीनों में देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 31 फीसदी बढ़ा है। 1 अक्टूबर से शुरू मार्केटिंग इयर 2020-21 के पहले साढ़े 3 महीने यानी 15 जनवरी तक 142.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिऐशन के अनुसार पिछले मार्केटिंग ईयर (2019-20) की इस अवधि में ये उत्पादन 108.94 टन रहा था। चीनी के उत्पादन के मामले से भारत ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। सैमसंग इलेक्ट्रानिक के वाइस चेयरमैन ली जे-योंग को रिश्वत देने के आरोप में सियोल की अदालत ने सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है। सोमवार को सैमसंग के वाइस चेयरमैन ली जे-योंग को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने ढाई साल की सजा सुनाई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इनकी कीमत में 19 हजार 400 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग खर्च बढने के कारण यह फैसला लिया गया है। भारत में हर साल जितनी कारें बिकती हैं, उनमें लगभग आधी मारुति की ही होती हैं। दिग्गज स्टील कंपनियां देशभर में चल रहे अपने प्लांट और ऑफिस में काम करने वाले एंप्लॉयीज को कोविड-19 का टीका लगाने की योजना बनाने में जुट गई हैं। टाटा स्टील, आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने कहा है कि वे कंपनियों के लिए टीकों का डोज उपलब्ध होने का इंतजार करेंगी। 2020 में कोविड-19 के चलते भारत सहित दुनिया की कमोबेश सभी अर्थव्यवस्थाएं घुटनों पर आ गईं। कोरोनावायरस के कहर के बीच पिछले साल बड़ी इकोनॉमी में सिर्फ चीन की जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव रही। दिसंबर क्वॉर्टर में इसका जीडीपी पिछले दो साल में सबसे ज्यादा 6.5 फीसदी बढ़ा, लेकिन बाकी बड़ी इकोनॉमी की स्थिति इसके जितनी अच्छी नहीं है। रिलायंस अगले 6 महीने में अपनी ई-कॉमर्स ऐप जियो मार्ट को वॉट्सऐप से जोडने का प्लान बना रही है। यानी वॉट्सऐप पर एक ऐसा सेक्शन होगा, जिससे आप सीधे जियो मार्ट पर सामान ऑर्डर कर सकेंगे। पेमेंट भी वॉट्सऐप पर ही हो जाएगी। फिर कुछ ही मिनट में डिलीवरी बॉय ऑर्डर किए सामान को आपके घर के पास मौजूद रजिस्टर्ड किराना दुकान से लेगा और आपके घर पहुंचा देगा।


खबरें और भी हैं