क्षेत्रीय
09-Oct-2019

जबलपुर की पुलिस लाइन में दशहरा पर्व पर पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रो की पूजा की । जिसमें जबलपुर डीआईजी भगबत सिंह चौहान एसपी और सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए। विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई और विभिन्न विभागों में तैनात गाड़ियों की पूजा की गई साथ ही हर्ष फायर भी किया गया। एसपी अमित सिंह ने बताया कि साल में एक बार दुर्गा पूजा दशमी के दिन विभाग में रखी सभी वस्तुओं का पूजन कर उनकी जांच की जाती है ।


खबरें और भी हैं