राष्ट्रीय
20-Feb-2023

महाधिवेशन से पहले कांग्रेस नेताओं पर ED का छापा! कार्यवाही महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश महाधिवेशन से पहले कांग्रेस नेताओं पर ED का छापा! छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED का छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। कांग्रेस ने इस कार्यवाही को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया है। पटना में पार्किंग विवाद में फायरिंग 2 की मौत पटना के फतुहा के जेठुली गांव में पार्किंग को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दो लोगों की मौत के बाद सोमवार सुबह फिर आगजनी हुई। सुबह-सुबह मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर गोदाम और मैरिज हॉल में पीड़ित गुट ने आग लगा दी। इससे इलाके में तनाव है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे चुनाव आयोग ने शनिवार को शिवसेना पार्टी के नाम और चिन्ह धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे के दावे को मंजूरी दे दी थी। अब उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। AIMIM चीफ ने वीडियो शेयर कर लिखा- 9 साल में ऐसी चौथी घटना दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव हुआ है। घटना रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। तब ओवैसी जयपुर में थे। 36 अशोका रोड पर बने इस घर में काम करने वाले लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। देश के तमाम हिस्सों में भी गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी फरवरी में ही दिल्ली भोपाल जयपुर सहित देश के तमाम हिस्सों में भी गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। रविवार को दिल्ली का पारा 31.5 डिग्री तक पहुंच गया। जो पिछले 14 साल में फरवरी माह के पहले 19 दिन में सबसे ज्यादा है। फरवरी में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा है जो साल 2006 में 26 फरवरी को गया था।


खबरें और भी हैं