क्षेत्रीय
01-Oct-2019

मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सीहोर के छोटे से गांव मुरदी के छोटे से घर में रहने वाले आंखों से कमजोर कपिल ने कर दिया कमाल। कपिल परमार ने इंग्लैंड में आयोजित कामनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 के पैरा कामनवेल्थ गेम में जुडो के 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।कपिल के इंग्लैंड से नगर वापसी पर जुलूस निकला और पूरे शहर में उनका जमकर स्वागत हुआ सीहोर के मुरली गांव के टैक्सी ड्राइवर राम सिंह परमार के बेटे कपिल ने देश के साथ ही विदेश में भी सीहोर को नई पहचान दी है ।... कपिल परमार ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाडी को ...दूसरे मुकाबले में इंडिया के खिलाडी को ...और सेमीफायनल में उज्बेकिस्तान के खिलाडी को हराया ...अंतिम फायनल मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाडी को परास्त कर अपने देश भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । कपिल ने हमें बताया की मेरी मां के आशीर्वाद वह नियमित अभ्यास से यह संभव हुआ मैं यहां से भोपाल जाकर अभ्यास करता था जिसने मेरे कोच का सराहनीय योगदान रहा।


खबरें और भी हैं