काजोल बोली बेटी मीडिया को अच्छे से हैंडल कर लेती मैं तो चप्पल निकाल लेती काजोल बोलीं- निसा मीडिया को अच्छे से हैंडल करती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बेटी निसा देवगन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियोज वायरल होते हैं। इसके अलावा कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में काजोल ने बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि निसा अब मीडिया को अच्छे से हैंडल कर लेती हैं। मैं होती तो मेरी चप्पल बहुत पहले निकल चुकी होता। एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि वे अपनी बेटी के मीडिया को हैंडल करने के तरीके से बहुत खुश हैं। वे बोलीं ‘मैं उसे पैपराजी से डील करना नहीं सिखा सकती। वो उसे एक्सपीरियंस के साथ ही आएगा। मुझे लगता है कि वो मीडिया को अच्छे से हैंडल करती है। वो इसे मुझसे कहीं बेहतर डिग्निटी के साथ हैंडल कर रही है। मैं होती ताे मेरा चप्पल बहुत पहले निकल चुका होता।’ लेटेस्ट एपिसोड में शो पर कई एक्टर्स और टीवी होस्ट्स दिखेंगे द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में शो पर कई एक्टर्स और टीवी होस्ट्स दिखेंगे। एक्ट्रेस रेणुका शहाणे मिनी माथुर परिजाद कोलाह और ऋचा अनिरुद्ध अलगे एपिसोड में कपिल शर्मा शो पर दिखेंगे। मजेदार बात ये है कि शो के प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में ये भी अनाउंस किया कि शो पर नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही वापसी करने वाले हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 से 9 जुलाई के बीच ही शो का आखिरी एपिसोड एयर किया जाएगा तीसरी बार आगे बढ़ाई गई फिल्म योद्धा की रिलीज डेट आकांक्षा पुरी का कहना है कि उन्हें बिग बॉस के घर में किस करने का कोई मलाल नहीं है। आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने जो भी किया वो एक टास्क का हिस्सा था। टास्क जीतने के लिए अगर शो के अन्य कंटेस्टेंट को भी किस करना पड़ता तो वे पीछे नहीं हटतीं। आकांक्षा ने ये बातें बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद कही है। आकांक्षा ने पिछले हफ्ते एक टास्क के दौरान साथी कंटेस्टेंट जद हदीद को किस कर लिया था। इसके बाद सलमान खान ने वीकेंड वाले एपिसोड में दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।