1 आगामी समय मे मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जीत कर आने वाले पार्षद ही महापौर और निगम अध्यक्ष का चयन करेंगे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नगरपालिका अधिनियम में राज्य सरकार द्वारा किए गए संशोधन के खिलाफ लगाई गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। 2 बरेला थाना गौर चौकी अंतर्गत पिंडरई गांव में सरपंच की गुंडागर्दी का मामला सामने आय़ा है जहां सरपंच और उसके साथियों ने गांव वालों से जमकर विवाद करते हुए फायरिंग कर दी।। वही जैसे ही विवाद की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुँची ,,जबतक सरपंच और अन्य साथी मौके से फरार हो गए ,,,पुलिस ने मौकाए वारदात से जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किए ,,और सरपंच और उसके साथियों के ऊपर मामला कायम करते हुए उनकी तलाश शुरु करदी गयी।