राज्य
16-Aug-2019

चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा इन दिनों समाधि व्रत लेकर प्रभु की आराधना कर रहे हैं 108 श्री चिन्मय सागर जी महाराज इन दिनों कर्नाटक के बेलगाम जिले के शेडवाल आश्रम में स्थित हैं उनका स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से खराब चल रहा है इस स्थिति को देखते हुए जैन मुनि की चर्या के अनुसार आचार्य श्री जिन सेन जी महाराज अपने संघ के साथ शेडवाल आश्रम में पहुंच गए हैं जहां पर वह मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज की मुनि चर्या में मदद कर रहे हैं चिन्मय सागर जी महाराज के लाखों भक्त उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों एवं दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में फैले हुए हैं उनके स्वास्थ्य का समाचार सुनने के बाद सारे देश में उनके हजारों भक्त रोजाना णमोकार मंत्र की जाप तथा जंगल वाले बाबा नमो नमः की जाप कर रहे हैं कर्नाटक में इन दिनों बाढ़ आई हुई है बेलगांव जिला भी बाढ़ से प्रभावित है कर्नाटक के समाचार पत्रों में कन्नड़ भाषा में रोजाना चिन्मय सागर जी महाराज के स्वास्थ्य के बारे में समाचार छप रहे हैं इसके बाद भी हजारों भक्त रोजाना उनके दर्शन करने पहुंच रहे हैं आचार्य श्री जिन सेन जी महाराज के सानिध्य में मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा की देखरेख में उनकी मुनि चर्या हो रही है गंभीर बीमारी होने के बाद भी मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज पूर्णता चेतन अवस्था में हंसते हुए अपने भक्तों का प्रणाम स्वीकार करते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं जिसको देखकर उनके भक्त भी अभिभूत हैं


खबरें और भी हैं