1 कोरोना का कहर जिले में लगातार बढ़ रहा है। पाजिटिवों का ग्राफ में कहीं कोई कमी नहीं है, अब मौत भी हर दिन आंकड़ों में इजाफा कर रही है। सूत्रों के अनुसार जिले में एक ही दिन में 03 मौते हुईं जिसके बाद जिले में होने वाली मौतों की संख्या45 हो चुकी है जबकि प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार 13 मौते दर्ज है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम तक 24 पाजिटिवों की मिलने की खबर है जिसके बाद कुल पाजिटिवों की संख्या साढ़े 06 सौ के करीब पहुंच गई जबकि पौने दो सौ मरीज आईसोलशन के उपचार पा रहे है। 2 जिले में अब नई व्यवस्था के अनुसार कोविड 19 के ऐसे पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा जिनकी उम्र 60 साल से कम है और उनमें क ोई लक्षण नहीं हो। एसडीएम अतुल सिंह द्वारा इसके लिए समुचित व्यवस्था भी कर ली गई है। उन्होने चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई है जो नियमित तौर पर होम आइसोशलन वाले मरीजों के संपर्क में रहेंगे। गुरूवार को पहले होम आइसोलेशेड मरीज से एसडीएम अतुल सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की।परहेज और दवाएं नियमित लेने की सलाह दी और लक्षण व भोजन व्यवस्था के बारे में भी पूछा। 3 गांजा जांच करने के बहाने बैग की तलाशी लेते लेते दो युवक एक ग्रामीण गल्ला व्यापरि को 50 हजार की चपत लगाकर गायब हो गए। छिंदवाड़ा के गांधी गंज मक्का बेचकर शनिचरा बाजार की मेन रोड तक पहुचे व्यापारी से दो व्यक्ति बेग की तलाशी लेने के दोरान उसके पास के 50 हजार रुपए गायब कर दिए गए। पुलिस अब अज्ञात आरोपियों को तलाश करने के लिए सीसीटीवी की फुटेज खँगाल रही है। 4 आज होलसेल कपड़ा व्यवसाई एवं रेडीमेड होलसेल व्यवसाईयो ने पैर पसार रहे कोरोना के कारण 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है । आज पुराने पंजाब भवन में एक बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । थोक कपड़ा व्यवसायी धर्मेंद्र मिगलानी ने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों के परिवार के लोग संक्रमित हो रहे हैं उसको देखते हुए रविवार 13-9-20 से 20-9 -2020 तक समस्त होलसेल कपड़े की दुकानें एवं होलसेल रेडीमेड की दुकान है पूर्णता बंद रहेगी इसके साथ साथ आगे हर रविवार को होलसेल कपड़ा एवं रेडीमेड व्यवसायियों की दुकानें बंद करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। 5 गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक रामराव महाले के नेतृत्व में किसान नेता यशवंत बापू बोबडे, ज्ञानेश्वर गावंडे, ओंकार पांचभाई, धीरज चौधरी ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर पीड़ित किसानों के समर्थन में और कन्हान नदी से पीड़ित किसानों के खेत में आई हुई रेत को किसानों के द्वारा बेचने की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर एसडीएम सौसर को ज्ञापन सौंपा,पूर्व विधायक महाले ने बताया कि कन्हान नदी में जो भयानक बाढ़ आई थी,उसके कारण नदी के किनारों के किसानों की फसलें पूर्ण तरह बर्बाद हो चुकी है खेतों में रेत ने जगह बना ली है,नई फसल बोने के लिए किसानों को सबसे पहले अपने खेतों से रेत निकालने पड़ेगी रेत ने जमीन की उर्वरता गुणवत्ता को भी खत्म कर दिया है अब इस रेत को बेचने की अनुमति किसान को बेरोकटोक मिलनी चाहिए 6 जिला अस्पताल से डायलिसिस करवा कर दो मरीज अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुचकर कोरोना पजिटिवो मरीजो की अलग डायलिसिस करवाये जाने की माग की। उंन्होने बताया कि जिला अस्पताल में 2 डायलिसिस मशीनें है, जिन पर 24 सामान्य मरीज निर्भर है, और सप्ताह में 2 बार डायलिसिस की जरूरत प्रत्येक मरिज को पड़ती है ऐसे में कोरोना मरीज के डायलिसिस के बाद एक भी दिन के लिए मशीन को रोका गया तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी। उंन्होने कहा कि यदि वे पजिटिव हो गए तो कौन जिममेदारी लेगा। 7 जुन्नारदेव में एक युवक की अचानक मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया l पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया l पुलिस थाना जुन्नारदेव कि सब इंस्पेक्टर एकता सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत बुधवारा निवासी सुरेश उर्फ खिल्लू पिता गिन्नी यदुवंशी उम्र 28 वर्ष अपने दोस्तों के साथ मवेशी खरीदने गया था | जिस को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में भर्ती किया गया| बाद में उपचार हेतु छिंदवाड़ा रेफर किया गया था|छिंदवाड़ा ले जाते समय रास्ते में युवक सुरेश की मृत्यु हो गई | 8 जिला खनिज विभाग द्वारा आज ग्राम हिरदगढ़,नवेगांव बिंद्रई, एवम् कन्हान व भैसाई नदी के घाट, क्षेत्र तहसील जुन्नार देव में जांच किया गया। जिसमें ग्राम बींद्रई बड़ा ढाना भैसई नदी के किनारे 111 ट्राली रेत में अवैध रेत का भण्डारन जब्त किया गया जिसे ग्राम पंचायत बिंद्राई सचिव - अशोक यदुवंशी के सूपुर्द किया गया। जांच दल में खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव, नवेगांव पुलिस निरीक्षक एमएस धुर्वे, ग्राम पंचायत सचिव अशोक यदुवंशी और रोजगार सहायक देवीराम पहाड़े शामिल रहे। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर हो रही माफिया दलन कॉरवाई के आगे की कार्यवाई की जाएगी। 9 मोहखेड़ जनपद अंतर्गत गोविंदवाड़ी पंचायत में नाबालिकों के द्वारा काम करने का मामला प्रकाश मे आया है। पंचायत के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कामों में नाबालिकों को उनके माता पिता क ी जगह काम करवाया जा रहा था। जिससे उनके माता पिता की हाजिरी में कोई रूकावट न हो। जबकि वे उस स्थान में मौजूद नही थे। बताया गया है कि गाविंदवाड़ी रैयत में जिस जगह काम चल रहा है वहां एक तरफ घना जंगल व दूसरी तरफ पहाड़ी है जहां वयस्कों के द्वारा ही काम करवाया जाना चाहिए। हालांकि पंचायत के सचिव शेषराव फलके ने बताया कि उनके द्वारा किसी नाबालिक को काम पर नहीं रखा गया, कल एक बालक आया था उसे लौटा दिया गया। 10 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से लेकर 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना रिछारिया के निर्देशन में एवम् छिंदवाड़ा ग्रामीण के परियोजना अधिकरी मनोज वानखेड़े के मार्गदर्शन में कुकडा ग्राम उत्थान समिति के सहयोग से छिंदवाड़ा विकासखंड के पिंडरई सेक्टर के ग्राम अतरवाडा में मनाया गया। इस अवसर पर श्यामल राव ने उपस्थित धात्री, गर्भवती महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं को बताया कि पोषण वह विज्ञान है, जो भोजन में पाए जाने वाले पोषक तत्वों का शरीर के विकास एवं रखरखाव में योगदान को दर्शाता है। बाद में वक्ताओं द्वारा किशोरी बालिकाओ, महिलाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से पोषण आहार पर प्रश्नोत्तरी की गई सही जवाब देने वाले को निःशुल्क मास्क दिया गया। 11 पांढुर्ना विधायक निलेश उईक ने ग्राम पंचायत मुजावर, बेलखेडा, जायदेई, संगम, बोरगांव, महलारी बाकुल आदि अन्य ग्रामो का दौरा किया एवं लोगों की समस्याएं सुनी तथा अतिवृष्टि एवं बाढ़ से नष्ट हुई फसल और क्षतिग्रस्त मकानों का अवलोकन किया एवं अतिवृष्टि और बाढ से प्रभावित लोगो को शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया । बाकुल में बाढ के कारण बहे डैम का अवलोकन किया जिसमें क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहनशा इवनाती, सीताराम वाडिवा, मोहन भट्ट और संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे। 12 मोहखेड थाना अंतर्गत ग्राम पालाखेड में एक बच्चे की नाले में बहने से हुई मौत हो गई। मोहखेड थाना प्रभारी केके त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम पालाखेड निवासी कैलाश कड़वे के दो सगे पुत्र नीरज और मयुर खेत में बने मकान के समीप जोब नाले में खेल-खेल में मृतक मयुर उम्र 11 वर्ष की चप्पल नाले बह गई थी.जिसे पकड़ने के चलते नाले के तेज बहाव में बह गया था.ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद सारोठ डैम से मृतक बच्चे का शव मछुआरों की मदद से मिला। 13 छिंदवाड़ा टेंट व्यवसायी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यह मांग की गई कि उनके व्यवसाय को ठीक तरीके से चलाने के लिए प्रशासन द्वारा 100 की जगह कम से कम 500 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाए। तभी लोग टेंट आदि का उपयोग करने के लिए तैयार होते हैं एसोसिएशन ने बताया कि उनके शामियाने में पर्याप्त जगह होती है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से हो सकता है।