आज सुबह से ही प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में भारी उत्साह के साथ मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करते देखे गए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कई स्थानों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं वहीं अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के क्रमांक 32 में शाढ़ौरा में सुबह से ही 12:00 बजे तक पुरुष और महिलाओं की प्रथक प्रथक लंबी-लंबी कतारें देखी गईं लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया मतदान क्रमांक 24 चारौदा में कोमल सिंह यादव 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन्होंने भी उत्साह के साथ आकर इस में भाग लिया वहीं नथनसिंह चक्कचिरौली में उन्होंने भी 96 वर्ष की उम्र में अपने मत का उपयोग कर लोगों को मतदान के प्रति सजग रहने का संदेश दिया है पूरे अंचल में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है इस बार कोरोना संक्रमण के कारण विशेष इंतजाम मतदान केंद्रों पर देखे गए जहां थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क व ग्लवस के बाद ही मतदान केंद्रों पर मतदाता को प्रवेश मिला वहीं पंजीबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का भी हर मतदान केंद्र पर पालन किया गया है वहीं यहाँ तीन पंक्तियां गोले के रूप में बनाई गई थी जिसमें एक में पुरुष दूसरे में महिला तो तीसरे में दिव्यांगों के लिए बनाये गये हैं इस तरह से कोरोना को लेकर असमंजस की स्थिति थी की मतदान धीमा होगा पर अशोकनगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 2:00 बजे तक 50% से अधिक मतदान की खबरें हैं ऐसा लगता है कि मतदान का प्रतिशत शाम होते ही सत प्रतिशत पार करेगा यह एक अच्छा संदेश है