दो वर्ष बाद पुन: जिले के दर्शकों को देखने मिलेगा ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जर्जर किचन शेड से हादसे की आशंका भू-लूंठित करने की मांग म.प्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का स मेलन आयोजित कर्मचारियों का किया स मान स्वर्गीय नारायण मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का आगाज ९-१० दिस बर से आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी की जा रही है और मैदान बनाने युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष हॉकी के खिलाडिय़ों व दर्शकों को ऑल इण्डिया टूर्नामेंट देखने का अवसर मिलेगा। जिसमें देश की प्रमुख हॉकी टीमें हिस्सा लेकर अपने कलाईयों का जादू दिखायेगी। मामला शासकीय माध्यमिक शाला कंजई का लालबर्रा।लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम कंजई की स्कूल में बना किचन शेड पिछले तीन वर्षो से किचन शेड की हालत जर्जर होकर दीवारें तथा शेड टूटे हुए हैं। शाला में प्राथमिक एवं माध्यमिक के कुल २१२ छात्र एवं छात्राएं अध्ययन करते हैप्राथमिक शाला में सिर्फ ४ शिक्षक तथा माध्यमिक शाला में ४ शिक्षक कार्यरत है। शाला में अध्ययनरत बच्चे क्षतिग्रस्त शेड के आसपास खेलते रहते हैं। उक्त जर्जर किशन शेड के पास बाथरूम भी है जहां बच्चों का आना जाना लगा रहता हैऐसे में विद्यालय में स्टॉफ की कमी होने के कारण हादसे की आशंका सदैव बनी रहती है मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा रविवार को कर्मचारी स मेलन का आयोजन बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें म.प्र लघु वेतन कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन के कर्मठ व साहसिक पदाधिकारियों का प्रशस्ति पत्र देकर स मान किया गया संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तो आंदोलन किया जाएगा लालबर्राद्य सर्राटी नदी के तट पर बना स्थानीय मोक्षधाम जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं था यहां तक की मोक्ष धाम के आसपास कई लोगों द्वारा कूड़ा भी फेंका गया था जिसे नगर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से १ माह के अंदर ही लोगों को जोड़कर इसके रखरखाव और देखरेख के लिए समिति का गठन किया गया है जिन के सहयोग से ₹४१००० भी जमा हो चुके हैं समिति सदस्यों द्वारा रविवार के दिन जेसीबी मशीन और श्रमदान के माध्यम से मोक्ष धाम के आसपास और अंदर की संपूर्ण सफाई की गई है दो ४ दिनों के भीतर ही इसके रंग रोगन का कार्य भी प्रारंभ करवाया जाएगा शहरीय क्षेत्र के सरेखा चौक पर सरेखा चौक पर रामप्रसाद देवटोला से सगाई कार्यक्रम से साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान सरेखा चौक के समीप एक ट्रक चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही रामप्रसाद की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बालाघाट मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सूपखार के जंगल में हुई पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में नक्सली गणेश उर्फ उमेश और नक्सली राजेश उर्फ नंदा की मौत हो गई थी। जिनके शव का पुलिस ने बालाघाट जिला चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम कर शव को सुरक्षित रखकर उनके परिजनो को सूचना दी। इसी क्रम में ४ दिसंबर को बालाघाट जिला चिकित्सालय में राजेश उर्फ नंदा बंजाम के परिजन शव लेकर अपने गृह ग्राम सुकमा गए।