क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को इंदिरा सागर बांध के पास स्थित खंडवा के हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ किया। हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोर्ट्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियाँ भी संचालित की जाएंगी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल , स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी उपस्थित थे। इस मौके पर गणगौर, निमाड़ी नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सीएम कमलनाथ ने हनुवंतिया के बारे में कहा कि हनुवंतिया आकर मैं कैंप, नाव या बोट की दृष्टि से नहीं देखता, मैं देखता हूं कितने नौजवानों का भविष्य इससे जुड़ेगा, कितनों को रोजगार मिलेगा।