क्षेत्रीय
04-Aug-2023

न्याय मिलने में देर है लेकिन अंधेर नही : नकुल नाथ राहुल गांधी पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि देश में न्याय मिलने में देर है लेकिन अंधेर नहीं है।मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दी है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी.इस मामले को लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद स्पीकर से मुलाकात कर राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल करने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक बागेश्वर धाम का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले सहित सभी पड़ोसी जिले के लोगों से उपस्थित होने के लिए सांसद नकुल नाथ ने अपील की है। परासिया कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम ने भाजपा को घेरा पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने परासिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज की कलाकारी आप सभी के सामने हैं और अब तो ये अपन कला से इच्छाधारी भी हो गये है मंच बदलता है तो रूप भी बदल लेते हैं डायलॉग भी बदल जाते हैं। कहीं बेटा कहीं भाई कहीं मामा कहीं किसान और ना जाने क्या-क्या बन गये लेकिन इस प्रदेश के हितैषी गरीबों के शुभचिंतक किसानों के साथी और अच्छे इंसान नहीं बन सके। अब जब चुनाव करीब है इन्हें सबकुछ याद आ रहा है जो ये पिछले अठारह वर्षों में भूल गये हैं और अब अपने चिल्लर पापों को थोक में काटने के लिये तरह-तरह के प्रलोभन देकर एक बार फिर जनता को गुमराह कर रहे हैं। मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर निकली भव्य कलश यात्रा बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 5 से 7 अगस्त तक सिद्ध सिमरिया धाम में दिव्य कथा का वाचन करेंगे। कथा का वाचन सांय 4 से 7 बजे तक किया जावेगा। इसी क्रम में आज लगभग 4 किमी लम्बी जल कलश यात्रा में पांच हजार कलश धारण किये महिलाओं के साथ पन्द्रह हजार से अधिक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति देकर इस यात्रा को ऐतिहासिक रूप दिया। यात्रा का सबसे आकर्षक पक्ष यह रहा कि विभिन्न वादयंत्रों के साथ छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम उमरेठ की महिला कलाकारों ने अपने बैंड की मनमोहक प्रस्तुति दी पूर्व सीएम कमलनाथ ने की मां नर्मदा के जल की पूजा सिद्ध सिमरिया धाम में पांच अगस्त दिन शनिवार से प्रारम्भ होने जा रही दिव्य कथा के पूर्व आज भव्य कलाश यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुये कथा स्थल पर पहुंचकर पूर्ण हुई। मां नर्मदा के पवित्र जल को अभिमंत्रित कलशों में लेकर सौभाग्यवती पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुई। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा निज निवास शिकारपुर में मां नर्मदा के पवित्र जल का पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर जिला प्रदेश व देश में सुख शांति व सर्वकल्याण की कामना की गई। प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण 06 अगस्त को सुबह 10.30 बजे देश के रेलवे के इतिहास में पहली बार 26 प्रदेशों के 506 स्टेशनों जिसमें मध्यप्रदेश की 16 लोकसभा क्षेत्र के 34 स्टेशनों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल करेंगे इसी के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 25 करोड़ 50 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है इसी प्रकार पांढुर्णा स्टेशन का नवीनीकरण एवं सांंदर्यीकरण कार्य हेतु 16 करोड 7 लाख़ रूपये स्वीकृत किए गए है । उक्त स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम में जुन्नारदेव में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती जिला महामंत्री परमजीत विज उपस्थित रहेंगे इसी प्रकार पांढुर्णा लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शेषराव यादव जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी अनिल कुमरे के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । संभागीय बैठक में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेता भारतीय जनता पार्टी जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक संभागीय कार्यालय जबलपुर में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश की महामंत्री व राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार पूर्व मंत्री संजय पाठक की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें जिले से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जिला प्रभारी संतोष पारिक लोकसभा विस्तारक अशोक यादव जिला संयोजक कन्हईराम रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लेकर बैठक सीएम हेल्पलाइन के पेंडिंग प्रकरणों को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए कृषि अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक कृषि अधिकारी जितेंद्र सिंह ने उप संचालक कृषि केंद्र के द्वारा आज विभाग के सभी अधिकारियों की आगामी समय में फसलों को लेकर एवं मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली।जिसमें सभी एसडीओ परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे प्राइवेट बस संचालक आरटीओ की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट प्राइवेट बस संचालक परमिट संबंधी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिसमें उन्होंने आरटीओ विभाग पर अनियमितता के आरोप लगाए


खबरें और भी हैं