राष्ट्रीय
22-Oct-2021

60 मंजिला अपार्टमेंट में आग, 19वीं मंजिल से कूदा शख्स साउथ मुंबई के करी रोड इलाके में शुक्रवार को एक 60 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति आग से बचने के लिए 19वें फ्लोर की ग्रिल से 10 मिनट तक लटका रहा। इसी दौरान उसका हाथ छूट गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। वह इमारत का सिक्योरिटी इंचार्ज था। क्रूज ड्रग्स केस में अनन्या से पूछताछ आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुईं हैं। इसमें आर्यन ने अनन्या से पूछा था कि क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है। इस पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। गुरुवार को NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल किया था। इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि वे सिर्फ मजाक कर रही थीं। वे सिगरेट को लेकर बात कर रहे थे। 100 करोड़ डोज लगना ऐतिहासिक - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े को 100 करोड़ डोज पार करने को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह महज एक आंकड़ा नहीं है बल्कि नए भारत की तस्वीर है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है। पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी से हटाए गए हरीश रावत कांग्रेस ने हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। चौधरी को हरीश रावत की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रावत को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है। रावत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बने रहेंगे। हरियाणा में किसानों का पुलिस पर पथराव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खाद की किल्लत के कारण भारी हंगामा हुआ । शुक्रवार को खाद न मिलने पर लगाया जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया। पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों को चोट आई, बाकियों ने दुकानों में छिपकर जान बचाई। पथराव की सूचना पर पहुंचे भारी पुलिसबल को देख जाम लगाने वाले लोग भाग गए। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है और कई बाइक्स कब्जे में ली हैं। छत्तीसगढ़ में पनीर-नॉनवेज खाकर 26 जवान बीमार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरुवार रात खाना खाने के बाद 26 जवानों की तबीयत खराब हो गई। इन सभी जवानों ने खाने में पनीर की सब्जी और नॉनवेज खाया था। इसके बाद सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें ITBP और CAF के जवान शामिल हैं। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की बुधवार को तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार को विंडसर कासल लौटकर आईं। मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें कुछ दिन आराम करने को कहा गया है। अमेरिकी और हंगेरियन डायरेक्टर को सत्यजित रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड गोवा में होने वाले 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर मार्टिन स्कॉरसेसे और हंगेरियन फिल्म डायरेक्टर इस्तेवान स्जाबो को सत्यजित रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 600 और निफ्टी 200 पॉइंट टूटा। इसी के साथ बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 101 पॉइंट गिरकर 60,821 पर और निफ्टी 63 पॉइंट की कमजोरी के साथ 18,115 के स्तर पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं