खेल
27-Jan-2020

1 टीम इंडिया ने देश के गणतंत्र दिवस पर अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी विराट कोहली की टीम ने ऑकलैंड में अपना शानदार प्रदर्शन किया और अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखते हुए ईडन पार्क में जीत की हैट्रिक लगा डाली. 2 भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार शुरुआत की है. उसने दौरे के अपने पहले दोनों टी20 मैच जीत लिए हैं. इन दोनों मैचों में एक समानता रही. इन मैचों में भारत के टॉप-2 स्कोरर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहे. 3 टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे में शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम पर बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में हारने के बादन्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम के बल्लेबाजों को बेहतर करने की जरूरत है. 4 इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अपनी गलती भारी पड़ी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोनिसबर्ग टेस्ट में आउट होने के बाद लौटते समय एक फैन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर आईसीसी ने उन पर फाइन लगाया है. 5 दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे कोबी ब्रायंट की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. कोबी ब्रायंट की गिनती बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती थी. उनके निधन से प्रशसंकों में भारी शोक की लहर है


खबरें और भी हैं