क्षेत्रीय
08-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज में भाजपा की सत्ता वापसी होते ही एक फिर कर्मचारी की दबंगाई देखी गई, जहाँ एक महिला ने विधुत कर्मचारी पर पैसे मांगने व अपमानजनक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए, एसडीएम, थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की नसरूल्लागंज निवासी कल्याणी ज्योति शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अपने मायके झाबुआ चली गई थी, कुछ दिन पूर्व आई तो 10 हजार का बिल देख उसके होश उड़ गए। महिला ने विद्युत विभाग के कर्मचारी से कहा कि हर माह तो 100 रूपये का बिल आता है। फिर 1 माह में 10 हजार रूपये का बिल कैसे आया। इतना पूछने पर विधुत विभाग के कर्मचारी नामदेव ने अपना आपा खो बैठे ओर महिला को अपमानजनक शब्द बोले ओर विधुत कनेक्शन काटने की धमकी देते हुए मकान तक बिकवाने की बात कही।


खबरें और भी हैं