क्षेत्रीय
19-Mar-2020

1 नवागत अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान कलेक्ट्रेट के कर्मचारियो और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । 2 कलेक्ट्रेट में गुरुवार को सामूहिक हैंड वॉश कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सभी कर्मचारियों को मास वितरित किए गए साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी दी गई । इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सेनेटाइजर से अपने हाथ साफ किए औऱ हाथों को वाश करने के तरीके के बारे में भी जानकारी ली। 3 बिना किसी डिग्री के इलाज करने वाले तथाकथित चिकित्सक की गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम ने परासिया मार्ग स्थित तथाकथित डॉ. सुनील कतिया की क्लीनिक सील कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त तथाकथित चिकित्सक पिछले दो वर्ष से बिना पंजीयन के अपनी क्लीनिक चला रहा था। शिकायत मिलने के बाद गुरूवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीसी धुर्वे, मेडिकल के डॉ. विकास द्विवेदी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. किशोर गाडबेले श्रीमति शशि पटेल सहायक ग्रेड 3 शामिल थे। परासिया मार्ग स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर के नाम से क्लीनिक चलाने वाले सुनील कतिया की क्लीनिक को सील कर दिया। टीम ने यहां आयुर्वेदिक और एलोपेथिक दवाएं भी जब्त की। 4 वहीं कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम एवं परिवहन विभाग द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है । जिसको लेकर नगर निगम के नवागत कमिश्नर राजेश शाही ने शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने केलिए शहर वासियों से अपील की है । उन्होने सभी शहर वासियों से कही भी गंदगी दिखने पर नगर निगम में सूचना देने का भी आग्रह किया है। 5 इसके अलावा आरटीओ अमला भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए क्रियाशील है । आरटीओ अधिकारी सुनील शुक्ला ने सभी बस संचालको से बसों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए है। वहीं लंबी दूरी के बसो के पर्दों को साफ करने और कंबल उपल्बध न कराने के निर्देश दिए गाए है। 6 देशभर में कोरोनावायरस के चलते छिंदवाड़ा में भी दहशत का माहौल बना हुआ है । जिससे जिला योजना शाखा कार्यालय में रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है । इन्हीं सब सावधानियों को लेकर जिला योजना शाखा के कर्मचारी मास्क एवं रुमाल बांधकर काम कर रहे है और लोगों को संदेश भी दे रहे हैं । 7 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा “ द्वारा कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जागरूकता मंच कूसमेली कृषि उपज मंडी परिसर में लगाया गया गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 1000- मास्क एवं साबुन का निशुल्क वितरण भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह एवं मंडी सचिव अशोक डेहेरिया की उपस्थित में किया गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह एवम मंडी सचिव अशोक डेहरिया ने कोरोना से बचाव के साधन बताए । बता दे कि इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए 23 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक मंडी भी बन्द रखी जायेगी। 8 सुरेश कपाले को राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज के जनभागीदारी के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिन्हे आज कालेज प्राचार्य़ और समस्त स्टाफ ने पहुचकर बधाई दी । सुरेश कपाले पूर्व में उसी कॉलेज में पिछले कई सालों से सांसद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं और छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते चले आ रहे हैं वर्तमान में वह सेवादल के जिला अध्यक्ष के रूप में पदस्थ है 9 प्रजापति महिला मंडल द्वारा कुंभकार समाज एवं प्रजापति समाज संघ के तत्वाधान में समाज की महिलाओं के लिए सुहागले व्रत एवं पूजन का कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें जिलेभर की समस्त सामाजिक महिलाओं ने उपस्थित होकर सुहागले में पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया । 10 अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं सर्प मित्र मिलकर छिंदवाड़ा में जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वाेदय अहिंसा अभियान चला रहैं हैं। बुधवार रात को राजपाल चौंक के पास स्टील होम के संचालक नितिन जैन के गोदाम एवं शिवकुमार जैन के निवास के पास सर्प देखा गया। जिसकी सूचना उन्होंने अहिंसा प्रेमी दीपकराज जैन को दी। जैन तुरन्त ही सर्प मित्र हेमंत गोदरे एवं अतुल तुर्के को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गये। लगभग 30 मिनिट खोजने के बाद सर्प देखा गया सर्प मित्रों एवं अहिंसा प्रेमियों ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक पकड़ लिया और महामंत्र णमोकार सुनाकर अपने साथ ले गये। सभी अहिंसा प्रेमियों ने कोबरा को गुरुवार 19 मार्च को सिल्लेवानी के घने जंगल मे सकुशल छोड़ दिया।


खबरें और भी हैं