मोदी के इस फैसले से पूरी दुनिया में मची अफरा-तफरी? कई देशों में चावल की खरीद के लिए अफरा-तफरी का माहौल भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद से अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में चावल की खरीद के लिए अफरा-तफरी का माहौल है. इसे लेकर अमेरिका ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट्स ने चावल की खरीद को लेकर एक सीमा तय कर दी है जिससे चावल की पैनिक खरीददारी को रोका जा सके. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत से आग्रह किया कि वो गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दे. मणिपुर पर विपक्ष की नारेबाजी लोकसभा 12 बजे तक स्थगित संसद के मानसून सत्र का आज (28 जुलाई) सातवां दिन है। लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने मणिपुर हिंसा और प्रधानमंत्री मोदी के संसद में न होने पर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा में कार्यवाही 27 मिनट तक चली लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ और डेरेक ओब्रायन के बीच बहस होने के कारण इसे 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हिमाचल के शिमला और किन्नौर में लैंडस्लाइड तेलंगाना महाराष्ट्र समेत देश के 21 राज्यों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें जम्मू-कश्मीर पंजाब हिमाचल हरियाणा महाराष्ट्र उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना छत्तीसगढ़ ओडिशा पश्चिम बंगाल असम और अरुणाचल शामिल हैं। निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (28 जुलाई) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ करीब 66160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। यह लगभग 19640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखी जा रही है।