क्षेत्रीय
13-Mar-2023

1. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: चांदी की जगह दे दिए गिलट के जेवर! छिंदवाड़ा शहर में नगर पालिका निगम के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज 1334 वर-वधुओं का विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मौजूद थे। इस विवाह समारोह में विवाह के बाद वधु पक्ष को दिया जाने वाला उपहार चर्चा का विषय रहा। दरअसल घटिया क्वालिटी की सामग्री वितरण करने की शिकायत प्रभारी मंत्री से की गई थी जिसके बाद प्रभारी मंत्री के द्वारा उपहार वितरण पर रोक लगा दी गई। उन्होंने जांच टीम बनाने के बाद ही उपहार वितरण करने के निर्देश दिए थे लेकिन प्रभारी मंत्री के निर्देशों के बावजूद भी दुल्हनों को चांदी के उपहार थमा दिए गए है। बताया जाता है कि निगम के नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों के द्वारा चांदी की जगह गिलट के जेवरात होने की शिकायत की गई थी परंतु इसके बावजूद भी दुल्हनों को जेवरात का वितरण कर दिया गया जबकि अन्य सामग्री नहीं बांटी गई है जांच के बाद ही इनका वितरण किया जाएगा। 2. कार्यक्रम में दिखी राजनैतिक खींचतान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में राजनैतिक खींचतान देखी गई। महापौर विक्रम अहके ने अधिकारियों पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की उपेक्षा का आरोप भी कांग्रेस नेताओं के द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले महापौर विक्रम अहके जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो सहित सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे। 3.जिलाबदर के आरोपी को भेजा जेल कोतवाली पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए जिला बदर के आरोपी को जेल भेजा है। टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि सितंबर माह में जिला दंडाधिकारी के द्वारा लालबाग निवासी आरोपी विक्की उर्फ सूरज पिता रमेश राजपूत को 6 माह के जिलाबदर किया था। आरोपी विक्की आज अपने घर जिलाबदर के आदेश की अवहेलना करते हुए पहुंचा था जिसके चलते पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी एकता सोनी एएसआई अमित यादव प्रआ. मो. अबरार आ. पन्नालाल का सराहनीय योगदान रहा। 4. सिक्योरिटी गार्ड को लगी गोली गन साफ करते समय हुआ हादसा मोहननगर में एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को गन साफ करते समय गोली लग गई जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागपुर रैफर कर दिया। टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि मनोज पिता भूरेलाल साहू (४५) को गोली लगने के कारण गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था उसे गोली किन कारणों से लगी है पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर रही है। 5. जिला मुख्यालय में खुलेंगे दो नए महाविद्यालय शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताह की शोध प्रविधि पर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ । उद्घाटन अवसर पर सागर विश्वविद्यालय के प्रो जी एल पुणतांबेकर जिला आपदा प्रबंधन समिति सदस्य और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम के श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्राध्यापक और रिसर्च स्कॉलर उपस्थित थे। 6. विहिप मातृशक्ति के होली मिलन समारोह में उड़ा रंग गुलाल विहिप मातृशक्ति संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मातृशक्ति जिला संयोजिका रेखा चौरे ने बताया कि रंगपचमी के पावन अवसर पर वार्ड नं. 18 चांद रोड रेलवे क्रासिंग के समीप महिला होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई। होली मिलन समारोह में पहुंचे विहिप जिला अध्यक्ष द्वारा भव्य आयोजन पर मातृशक्ति संगठन की सराहना कर आभार माना। 7. आ बैल मुझे मार पत्रिका का विमोचन मानसरोवर कॉम्पलेक्स में रविवार को आ बैल मुझे मार वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। इस हास्य बुलेटिन को लेकर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें जूनियर अमिताभ बच्चन और जूनियर सैफ अली खान के द्वारा प्रस्तुति दी गई। 8. रंग पंचमी पर सिंगोड़ी में लगा मेला सिंगोड़ी में कबीरपंथ के हजारों अनुयायियों का मेला शुरू हो गया है। दरअसल यहां पर कबीरपंथ का जीवित समाधि दरबार स्थापित है जिसमें पंथ सुरुति स्नेही नाम साहेब की जीवित समाधि है। प्रतिवर्ष यहां पर कबीरवाड़ा मेन रोड में होली के बाद मेला आयोजित किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आते हैं। 9.अपराधी पर कार्रवाई करने की मांग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा एनआईटी टेकड़ी में हुए विवाद के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि 9 मार्च को संध्या पति विजय उइके के घर आरोपी के द्वारा तलवार और बंदूक के बल पर हमला किया गया था। इस मामले में उन्होंने घटना के मुख्य आरोपी दिनेश पिता गेंदलाल वर्मा के मकान का पट्टा निरस्त करने की मांग की है।


खबरें और भी हैं