क्षेत्रीय
18-Sep-2020

पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को चौरई में एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल के चहरे पर कालिख पोत दी जवाबी कार्रवाई में प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. चौधरी गंभीर सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के गांवों में स्थिति काफी गंभीर है, 742 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला. मक्के का समर्थन मूल्य भी नहीं मिला है. प्रदेश सरकार कमलनाथ का इलाका होने के कारण जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों से चर्चा की। जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब कोरोना से मृत्यु होने वाले लोगों का अंतिम संस्कार परतला के मोक्ष धाम में किया जाएगा जो कि एक अलग आबादी क्षेत्र से दूर है जिसके आसपास आवासीय क्षेत्र नहीं है इसलिए चौधरी चंद्रभान सिंह ने प्रशासन का ध्यान आज इस और आकर्षित कराया जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद छिंदवाड़ा के अध्यक्ष कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और सचिव जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश के मार्गदर्शन में पर्यटन विकास कार्य तेजी से चल रहा है इसी श्रंखला में माचागोरा डेम में वाटर स्पोर्ट की संभावनाओ पर कार्य करने के लिए गठित किये गए टीम के सदस्यों ने बुधवार को वोटिंग जैसी एक्टीविटी के आकर्षण के बारे में अपनी रिपोर्ट दी है। जल्द ही यहा पर्यटकों के लिए वोट के द्वारा जलविहार शुरू होगा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि वर्तमान में पर्यटकों के लिए पातालकोट एडवेंचर स्पोर्ट्स संस्था को बोट क्लब खोलने का अवसर दिया गया जिसे जिसका प्रति घंटा के हिसाब से एवं राउंड के हिसाब से बोट चल रही है। जिसका पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं। जुन्नारदेव में भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में पीएम नरेंद्र मोदीनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए प्लास्टिक बैग के उपयोग नहीं करने की शपथ ली | उसके बाद उंन्होने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पहुचकर मरीजो व स्वास्थकर्मियों को फल वितरण कर पीएम की दीर्घायु की कामना की । इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , विष्णु प्रसाद शर्मा , ओमी हुड़िया , तरुण जैन अरविंद परिहार , सी.पी. शर्मा , सुरेश भोला सोनी , व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया गया। आदिवासी समाज के बलिदानी राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर आदिवासी समाज के द्वारा चलने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष सहित समस्त आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे। जुन्नारदेव में नाले में बाढ़ के पानी से बहकर आए अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद कर पंचनामा के बाद शव को शासकीय सामुदायिक केंद्र मरचुरी में रखा गया है। टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि शव के सर में बाल नहीं है | पूरे बदन की चमडी उधड गई है सम्भवत आसपास के क्षेत्र से नदी में बहता हुआ शव यहां नाले की झाड़ियों झाइयों में फंसा गया हो। जिस की पतासाजी के लिए थानों में दर्ज गुम इंसान की हुलिया से मिलान कराया जा रहा है| विवेचना अधिकारी एसआई कोसले ने बताया कि शव का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा| विगत 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक एनजीटी के निर्देशानुसार प्रशासन ने रेत खनन पर रोक लगाई है फिर भी रेत माफिया सक्रिय है। पलासपानी रेत खदान से एसडीएम सत्यम कुमार, तहसिलदार छबी पथ ने बड़ी कार्यवाई कार्रवाई करतें हुये 7 डंपर और नदी से रेत उत्खनन करती हुई एक पोकलैंड मशीन, को जब्त करके सौसर थाने में पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया है आगे की कॉरवाई खनिज विभाग के द्वारा की जाएगी। बता दे कि हाल ही में ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम को शिकायत दी गई थी जिसके बाद में एसडीएम के द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। सौसर में कोरोना वायरस की आपदा के समय भी फर्मिको कंपनी संचालक प्रशासन के साथ डबल गेम खेल रहे है। जानकारी के अनुसार फर्मीको कम्पनी संचालक ने कुछ दिन पूर्व काम करने बाहर से लेबर मंगाए । उसके बाद प्रशाशन को बगैर सूचना दिए उन्हें काम पर भी रख लिया था। जब ग्राम पंचायत के जनप्रिनिधियों और पुलिस विभाग को सूचना लगी तो पुलिस विभाग ने नोटिस जारी कर उन सभी मजदूरों को कोरनटाइन करने के निर्देश कम्पनी संचालक को दिए गए थे लेकिन कम्पनी संचालक ने इनके आदेश की अवहेलना कर मजदूरों को दिन में दिखावे के लिए कोरनटाइन किया , लेकिन रात में इन्हीं मजदूरों से काम करवाया । स्थानीय लोगो की मांग है कि कंपनी सञ्चालक के विरुद्ध कोविड नियमों के उल्लंघन करने की कार्यवाही होनी चाहिए। श्री विश्वकर्मा बढ़ई समाज संगठन, युवा संगठन छिंदवाड़ा द्वारा इस वर्ष कोरोना के कारण 17 सितंबर को श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का आयोजन सार्वजनिक रूप से ना करते हुए धरम टेकरी मंदिर में करीब 10 लोगों की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आरती व हवन करके मनाया । इस दौरान श्री विश्वकर्मा बढ़ई समाज संगठन जिलाध्यक्ष लेखराम विश्वकर्मा,सचिव मुरलीधर विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष मंसाराम विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष हरिराम मालवीय ,नगर सचिव शरद राजोरिया एवम् युवा संगठन अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष तुकेश विश्वकर्मा युवा सचिव समाजसेवी डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा उपस्थित रहे।। छिंदवाड़ा वन विभाग में कार्यरत महिला कर्मी से रेंजर सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा छेड़छाड़ की घटना को लेकर आज आदिवासी विकास परिषद के द्वारा कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बाईट युवा आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा खजूरी चौक पर पहुंचकर शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान युवक कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष के द्वारा भी बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में आज बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह का बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करके अपनी भावनाओं को प्रकट किया गया। विगत 25 अगसत की रात बीएसनल के कार्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर बैटरी सहित करीब सबा लाख का सामान चोरी करनेवालों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस द्वारा बताया गया कि दो लोगो को पकड़ा गया है जिनसे पूरा सामान बरामद कर लिया गया। पातालकोट क्षेत्र में बने एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने एवं झंडे को जलाने के विरोध में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती के नेतृत्व में तामिया क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों के भैया जी सरकार के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचकर असमाजिक तत्वो के खिलाफ कॉरवाई करने के लिए ज्ञापन दिया। छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या पर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों से चर्चा की। जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब कोरोना से मृत्यु होने वाले लोगों का अंतिम संस्कार परतला के मोक्ष धाम में किया जाएगा जो कि एक अलग आबादी क्षेत्र से दूर है जिसके आसपास आवासीय क्षेत्र नहीं है इसलिए चैधरी चंद्रभान सिंह ने प्रशासन का ध्यान आज इस और आकर्षित कराया थोक सब्जी फल विक्रेता संघ गुरैया मंडी के समस्त व्यापारियों की सहमति से 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मंडी का समस्त कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके पूर्व छिंदवाडा के अनाज व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ सहित कई संघटनो ने 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक व्यापार बन्द रखा है । विकास खंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत सांवरी बाजार मे सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ रही धज्जियां सांवरी बाजार पौनार मेन रोड बाजार चैक में आए दिन जाम लगा रहता है वहां पर सब्जियों की दुकान बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगाई जा रही है व्यापारी ना ही माक्स लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं जबकिमोहखेड़ विकासखण्ड स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ के एस बजाज से मिली जानकारी के अनुसार साँवरी बाजार में 2कोरोना संक्रमित पाए गए हैं पहला बी एल काकोड़िया कंपाउंडर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांवरी बाजार जिनकी मृत्यु गुरुवार को हो गई दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांवरी बाजार के मेडिकक ऑफिसर पाए गए हैं। जिले में कोरोना हर दिन नए नए रिकार्ड बना रहा है, लोग समझ नही पा रहे है कि इससे कैसे बचा जाये। डाक्टर, पुलिस अधिकारी सहित नेता भी कोरोना की जद में आ चुके है। शुक्रवार को भाजपा के एक नेता के पीजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है उक्त नेता राहत कार्यो सहित भाजपा की कई कार्यक्रमों में शामिल रहे। बता दे कि कोरोना संक्रमितों की संख्या जहा साढ़े 8 सौ तक पहुच गई वही 2 दर्जन से अधिक मरीज ठीक होकर घर पहुच गए। जुन्नारदेव वन विभाग द्वारा भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष भागलाल यदुवंशी के घर से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जप्त की गईद्य जन चर्चा है कि अधिक जब्ती को कम मात्रा में दर्शाया गया है द्य जिसकी जांच की मांग ग्रामीण जनों द्वारा की गई हैद्य प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय के सीसीएफ डीएफओ एसडीओ वन के कुशल निर्देशन में वन विभाग के उड़ानदस्ता अमले ने कुछ देर पहले ही थाना नवेगांव के पास बालक छात्रावास के करीब बीएल पटेल के यहाँ लाखों की अवैध कीमती सागौन की मिली शिकायत के बाद वन अमले के उड़नदस्ता ने छापमार कार्यवाही की है। छापे के दरमियान में विभाग ने बीएल पटेल का मोबाइल अपने कब्जे में रख लिया था।


खबरें और भी हैं