गढ़ा थाना अंतर्गत स्थित मेडिकल के पास उस समय बड़ा हादसा टल गया जब सवारियों से खचाखच भरी मेट्रो बस का ड्राइवर बेहोश हो गया इसके चलते बस अनियंत्रित हो गई यात्रीजनों ने किसी तरह बस में ब्रेक लगाया और बस एक पेड़ से टकराकर थम गई इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस सवारी से पूरी तरह से भरी थी और संभवत मेट्रो बस का ड्राइवर शराब के नशे में चूर था जिसके चलते अचानक ही वह अपने होश खो बैठा और बेहोश हो गया। बीच सड़क पर बस लहराने लगी किसी बड़े हादसे की आशंका के चलते ड्राइवर के पास खड़े यात्रियों ने तत्काल नहीं स्थिति को संभाला और बस में ब्रेक लगाया। बस सामने स्थित एक पेड़ से टकराई और रुक गई बस में बैठी सवारी भयभीत थी बस रूकते ही आनन-फानन में सभी नीचे उतरे और भगवान का शुक्रिया अदा किया। रांझी थाना क्षेत्र में बदमाश अब बेलगाम होते जा रहे हैं पुलिस की निष्क्रियता के चलते आम जनता इन असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी सहने विवश है। ऐसा ही मामला इंदिरा नगर बस्ती में देखने को मिला जब यहां स्थित एक घर में बाइक सवार कुछ हथियार बंद लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया करीब 10 से 12 लोगों ने घर में ना केवल पत्थर चलाए बल्कि हथियार लहरा कर परिवार के लोगों को चुनौती दी थी। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने रांझी थाना पहुंचकर पुलिस को भी दी लेकिन आज तक रांझी पुलिस ने इन बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं की। लगातार मिल रही धमकियों के चलते भयजदा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की परिवार के लोगों का कहना है कि इसके पूर्व भी इन लोगों के द्वारा उनके भतीजे पर चाकू से हमला किया गया था राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर के डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया । राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पूर्वान्ह लगभग 11.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा अल्प प्रवास पर डुमना पहुँचे थे । विमानतल पर राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत श्री सुभाष तिवारी रानू पूर्व मंत्री श्री शरद जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने किया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा पुलिस उप महानिरीक्षक आरआरएस परिहार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी विमानतल पर मौजूद थे। डुमना विमानतल पर करीब पाँच मिनट रुकने के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा डिंडौरी जिले के शाहपुर रवाना हुये । जबलपुर मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार दसवीं में 63.23 फीसदी और बारहवीं में 58.75 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। नतीजों में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। नतीजों का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार था।एमपी बोर्ड के दसवीं-बारहवीं क्लास का परीक्षा परिणाम प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किए। राजधानी भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में वर्चुअली रिजल्ट घोषित हुए। दोपहर 12.30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित करने की पहले से ख़ास तैयारियां की गई थी।शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दसवीं के नौ लाख 65 हजार 704 और 12वीं के आठ लाख 57 हजार 568 विद्यार्थियों ने दी थी। दसवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई और 27 मार्च को आखिरी पेपर हुआ था। बैक में जमा करने हेतु दिये गये शासकीय 11 लाख 50 हजार रूपये बैंक में जमा न कर रूपयों का बैग गुमने की झूठी जानकारी देकर घर में छिपा लिये थे रूपये आरोपी आई.टी.बी.पी. कर्मचारी गिरफ्तार 11 लाख 50 हजार रूपये एव शासकीय दस्तावेज जप्त