क्षेत्रीय
19-Oct-2020

1. बालाघाट जिला भाजपा ने सोमवार अम्बेडकर चौक मे कांग्रेस के महिला विरोधी निकृष्ट बयानों के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के सम्मान में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री और भाजपा प्रत्याषी श्रीमती इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और महलाओं में आक्रोश व्याप्त है। 2. बालाघाट जिले के 39 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 33 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1764 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1449 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 293 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 3. बालाघाट खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सोमवार को जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम मेंहदीवाडा मे सभामंच निर्माण एवं माता मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया। इन कार्यों के लिए श्री जायसवाल द्वारा अपनी विधायक निधि से ६ लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। विधायक निधि से सभामंच का निर्माण वार्ड क्र-11 गोंडी मोहल्ला में किया जा रहा है। सभामंच का नाम बिरसा मुंडा जी के नाम पर रखा जाएगा। वार्ड नं 17 मातामाय मोहल्ले मे स्थित माता मंदिर के जीर्णोध्दार का कार्य भी भूमिपुजन के साथ प्रारंभ किया गया है। 4 बालाघाट जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रांगण में जिला खाद्य अधिकारी एचएल चौधरी द्वारा समितियों को लेकर दिये गये बयान और जिले में २३ सहकारी समितियों को केन्द्र नही बनाये जाने पर मध्यप्रदेश राज्य सहाकरी संघ ने विगत १६ अक्टूबर से कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू है। हड़ताल से जिले की सभी सोसाईटियों में कामकाज ठप हो गया है। वहीं प्रदेश भर में ५५ हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले गये है। सहकारी संघ के अध्यक्ष पी.सी चौहान का कहना है कि जिला खाद्य अधिकारी द्वारा जो भ्रष्ट्राचार पर बयान दिया गया है उससे कर्मचारियो को आहत हुये है। 5 बालाघाट कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कन्या शिक्षा छात्रावास परिसर गोंगलई बालाघाट में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी के दौरान शराब पार्टी करने वाले आयुष कर्मचारी को कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कोविड केयर सेंटर गोंगलई में शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपरझरी के औषधालय सहायक ललित यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। जांच के बाद जिला आयुष अधिकारी डा. शिवराम साकेत ने औषधालय सेवक ललित यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 6 बालाघाट अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के तहत आबकारी विभाग के द्वारा ग्राम पायली, परसाटोला के जंगल मे छापामार कार्यवाही कर 15 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने परसाटोला के जंगल में नाले के किनारे संचालित अवैध शराब के अड्डे से 10 प्लास्टिक के बोरियों में लगभग 300 किलोग्राम हाथभट्टी शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन एवं एक प्लास्टिक के डिब्बे में भरी 15 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद कर जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 4500 रुपये हैं।


खबरें और भी हैं