राष्ट्रीय
18-Sep-2021

पूर्व मंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके खिलाफ दर्ज की गई एफ आई आर पर बयान देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से जो भी नेता भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ कोई बयान देता है । या फिर सरकार की पोल खोलता है । तो उनके खिलाफ भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जाती है उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाते हैं एफ आई आर दर्ज की जाती हैं । भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की है ।


खबरें और भी हैं