क्षेत्रीय
31-Aug-2023

जबलपुर की नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन पर सुबह से बहने अपने कैदी भाईयों से मिलने के लिए पहुंची। जेल प्रशासन ने  रक्षाबंधन पर कैदियों भाईयों को उनकी बहनो से राखी बंधवाने के लिए व्यापक इंतेजाम करा रखे थे।  सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक केंद्रीय जेल के नेताजी क्रीड़ांगन मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया था।   मैदान में 9 जिलों के कैदी भाईयों के लिए अलग अलग पंडाल लगाए गए थे।  इन पंडालों के पास बहने पहुंचकर अपने भाईयों को राखी बाँध रही थी।   जबलपुर में युवा किसान ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने पहले तो नलकूप में लगे बिजली के तार को काटा उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा अलग किया इसके बाद बिजली का नंगा तार हाथ में लपेटकर लाइट आने का इंतजार किया। लाइट आते ही उसकी जान चली गई। किसान का शव खेत पर बने नलकूप के कमरे में पलंग पर मिला। रक्षाबंधन के मौके पर जहां बहनो ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का वचन लिया वहीं समाज के रक्षकों को भी एनसीसी कैडेट्स ने राखी बांधी। जबलपुर मालवीय चौक स्थित यातायात विभाग में आज नजारा कुछ अलग ही देखने को मिल रहा था एनसीसी कैडेट्स यहां बड़ी संख्या में पहुंची और उन्होंने पुलिस के जवानों की कलाइयों में राखी बांधी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने सभी कैडेट्स को गिफ्ट के रूप में एक हेलमेट भी प्रदान किया. सेंट्रल बैंक के कर्मी जब रिकवरी करने के लिए कर्जदार के पास पहुंचे तो कर्जदार ने बैंककर्मियों को दुकान में बंद कर इतनी बुरी तरह पीटा कि बैंक कर्मी ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे किसी तरह वह कर्जदार के चंगुल से छूट कर निकले तो सीधे ओमती थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि सेंट्रल बैंक के प्रबंधक अनिल नायक ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि कमलजीत सिंह चटवाल ने उनके बैंक से आवास के लिए लोन लिया हुआ है जबलपुर चांदमारी तालाब में डूबा क्षेत्रीय युवक लोगों ने निकाला जिला चिकित्सालय विक्टोरिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया


खबरें और भी हैं