आज पहले चरण में 11 निगमों में वोटिंग प्रदेश में नगर सरकार चुने जाने के लिए आज पहले चरण में 11 निगमों में वोटिंग हो रही है। प्रदेशभर में सुबह 9 बजे तक 14% मतदान हो चुका है।कुल 133 नगरीय निकायों के लिए 13,148 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान की पूर्व रात आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन खंडवा में निकाय चुनाव के मतदान की पूर्व रात आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हुआ। बीजेपी विधायक व नगर अध्यक्ष ने अपने वाहन के हूटर से नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वार्ड में चुनाव प्रचार हुआ, वहां के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आपत्ति ली तो नगर अध्यक्ष व पूर्व पार्षद दबंगई पर उतर आए। मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक इंदौर समेत प्रदेश भर में अति भारी बारिश होती रहेगी। MP के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। नए सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश मानसून का केंद्र बन गया है। भोपाल में दो दिन बाद अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लिखी टेबल पर रख दी भोपाल के वार्ड 12 (नारियल खेड़ा) में ठाकुर कमल सिंह स्मृति विद्यालय शारदा नगर के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का नाम लिखी टेबल पर EVM को रखा गया। सुधीर गुप्ता इसी वार्ड से पार्षद भी हैं। आम आदमी पार्टी के नेता मिनहाज आलम ने इसकी शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों का एक प्रत्याशी के प्रति मौन समर्थन है। तीन दिन पहले बकरियां चराने निकले चरवाहा का शव जंगल में मिला ग्वालियर में घाटीगांव-आरोन के जंगम में 3 लाख रुपए के मवेशी लूटने के बाद एक चरवाहा की हत्या कर दी गई है। तीन दिन पहले चरवाहा 25 मवेशी लेकर चराने के लिए बेरखेड़ा के जंगल में निकला था। पर उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। न मवेशी लौटै न चरवाह। तीन दिन बाद चरवाहा की लाश बेरखेड़ा के जंगल में पड़ी मिली है।