क्षेत्रीय
06-Mar-2023

1. छिंदवाड़ा में लव जिहाद: करणी सेना ने खोला मोर्चा छिंदवाड़ा जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है जिसे लेकर करणी सेना के द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस मामले में आरोपी युवक की पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ करणी सेना के साथ मिलकर शिकायत की है। लव जिहाद के आरोपी युवक की पत्नी ने उस पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा कई महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे शादी करने की कोशिश की जा रही है। करणी सेना के द्वारा लव जिहाद के आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी से मामले की शिकायत की गई है। आरोपी युवक का नाम मजीद खान बताया जा रहा है। जो अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर किसी अन्य हिंदू युवती से विवाह करने जा रहा है। 2. खनिज इंस्पेक्टर की शिकायत लेकर पहुंचे मैटेरियल सप्लायर खनिज इंस्पेक्टर की शिकायत लेकर आज कलेक्ट्रेट में मटेरियल सप्लायर पहुंचे। जिसमें आवेदक अनिल ठाकरे ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि खनिज विभाग में पदस्थ एक माइनिंग इंस्पेक्टर के द्वारा उनके वाहन को मुरम के साथ जब्त करने के बाद उसे छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। रिश्वत नहीं देने पर उनके ऊपर गलत तरीके से जुर्माना लगाया गया है। जबकि गाड़ी में मुरम की रायल्टी और कागजात सब कुछ सही थे। लेकिन इसके बावजूद रिश्वत नहीं देने पर उनके ट्रैक्टर वाहन पर 2 लाख 33 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। 3. उन्नति फेयर की लगी प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट के सामने आज उन्नति फेयर को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई इसमें गोबर से बनी लकड़ी हर्बल गुलाल पातालकोट की रसोई जुट से बनी थैली सहित अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले और जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। 4. 9 बिंदुओं को लेकर जिला पंचायत के प्रतिनिधियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित जिला पंचायत के सभी सदस्यों के द्वारा आज 9 बिंदुओं को लेकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें 21 मार्च तक उनका निराकरण करने की मांग की गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार का कहना है कि यदि शासन के द्वारा उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो 21 मार्च से जिला पंचायत के सभी प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट के सामने जिला प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठेंगे। 5. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने दी होली की बधाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने जिले व प्रदेशवासियों को होली व धुरेंडी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि धुरेंडी के रंग और होली की उल्लास समस्त जनमानस के जीवन में आये। युवा अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें यही ईश्वर से कामना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि संस्कारधानी हमारा छिन्दवाड़ा जिला साम्प्रदायिक एकता एवं कौमी एकता की मिसाल है यहां प्रत्येक तीज और त्योहार को सभी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाते हैं। छिन्दवाड़ा कौमी एकता की मिसाल है यहां से पूरे प्रदेश को भाईचारे का संदेश प्राप्त होता है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश के अंत में पुन: जिलेवासियों एवं प्रदेशवासियों को होली और धुरेंडी पर्व की शुभकानायें दी हैं। 6. महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था शहर में आज महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था संभाली गई। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा आज सुबह 8:00 बजे से यातायात व्यवस्था संभाली गई। बता दें कि 8 मार्च को महिला दिवस है। लेकिन इस दिन होली होने के कारण महिला सशक्तिकरण को लेकर 6 मार्च को पुलिस के द्वारा महिला दिवस मनाया गया और यातायात व्यवस्था की जवाबदारी महिला पुलिस कर्मियों को दी गई। 7. एसपी ने ली अंजुमन कमेटी की बैठक एसपी विनायक वर्मा के द्वारा आज अंजुमन कमेटी के कार्यालय में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों और मुस्लिम समाज की त्योहारों के मद्देनजर बैठक ली गई। जिसमें धार्मिक सद्भावना के साथ त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील एसपी के द्वारा की गई। इस दौरान अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने एसपी विनायक वर्मा का स्वागत किया 8. बलवा से निपटने पुलिस ने की रिहर्सल आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस के द्वारा शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा आज पुलिस ग्राउंड में एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एडिशनल एसपी संजीव उइके सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा लगभग 250 पुलिसकर्मियों को बलवा के दौरान कैसे निपटना है इस बात की उन्हें ट्रेनिंग दी गई। लाठीचार्ज राइफल प्रयोग आंसू गैस के गोले छोड़ना सहित पत्थरबाजी होने पर किस तरह पुलिसकर्मी बचाव करें इन सभी बातों की जानकारी रिहर्सल के जरिए दी गई। 9. कुलसचिव को छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन कॉलेज विद्यार्थियों की पांच सूत्री मांगों को लेकर आज छात्र संघ के द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गय। जिसमें रिचेकिंग का परिणाम जल्द दिए जाने रिजल्ट टाइम पर आने पुराने पैटर्न पर परीक्षा होने संबंधी अन्य मांगे शामिल थी। 10. सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर तुरंत रोक लगाई जाने की मांग की गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा खाली सिलेंडर लेकर प्रदर्शन भी किया गया।


खबरें और भी हैं