क्षेत्रीय
06-Dec-2022

परीक्षा परिणाम खराब आने पर शासकीय महाविद्यालय मलाजखंड के आक्रोशित विद्यार्थियों ने गेट में जड़ा ताला सोलापुर में बंधक बनाकर रखे गये १० श्रमिकों को वापस लाया गया नगर पालिका बालाघाट एवं मानेगांव में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन बालाघाट जिले के मलाजखंड स्थित शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 महाविद्यालय के गेट में ताला जड़कर खराब रिजल्ट आने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। विद्यार्थियों ने बताया कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा मलाजखंड महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम संतुष्टि पूर्ण घोषित नहीं किया गया है और काफी संख्या में विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है पूर्व में भी छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा गलत परिणाम घोषित किए गए थे जिसको लेकर भी छात्रों के द्वारा आवाज उठाई गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है ऐसी स्थिति में आक्रोशित विद्यार्थियों के द्वारा खराब परीक्षा परिणाम को सुधार किए जाने की मांग को लेकर महाविद्यालय के गेट के समक्ष नाराजगी व्यक्त की गई बालाघाट जिले के ग्राम खर्राकोना (लामता) के १० श्रमिकों को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बंधक बनाकर रखा गया था। बालाघाट जिला प्रशासन की पहल पर इन बंधक श्रमिकों को आज ०६ दिसंबर को वापस बालाघाट लाया गया है। सोलापुर में बंधक बनाकर रखे गये श्रमिकों ने मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे को अपने बंधक बनाये जाने की सूचना दी थी और उन्हें सोलापर से वापस लाने की गुहार लगाई थी। आयुष मंत्री श्री कावरे ने बंधक बनाकर रखे गये श्रमिकों को आश्वस्त किया था कि उनकी पूरी मदद की जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान तहत नगर पालिका बालाघाट में अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर के सहयोग से जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डापकु द्वारा नगर पालिका परिषद टी.बी. एच.आई.वी. एवं हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग का नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के लामता विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानेगांव के स्वास्थ्य केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एचआईव्ही एड्स गुप्त रोगों नाको एड्स एप १०९७ टोल फ्री नम्बर ्रक्रञ्ज केंद्र क्षय रोग के विषय मे आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। बिरसा क्षेत्र के ग्राम कैण्डाटोला के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच गांव के साधुराम पिता जगत व उसके परिवार पर गांव में गलत कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्यवाही करने व गांव से बाहर निकाले जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि साधुराम व उनके परिवारजनों द्वारा शराब बनाना व पिलाना चोरी करना लोगों को झूठे आरोप में फंसाने व ग्रामीणों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन करने बाध्य होंगे। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि याने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ०६ दिसंबर को प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग १२ किमी दूर स्थित ग्राम बेहरई पहुंची। जहां फाउन्डेशन के पदाधिकारियों व सहयोगितो के द्वारा ग्राम बेहरई के ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम ग्रामीण जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मॉ भारती और डॉ भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प एवं माल्यापर्णन कर पूजा अर्चना की राजपत्रित रेंजर्स एसोसिएशन वन वृत बालाघाट म.प्र वन परिक्षेत्र कार्यालय लौंगुर सामान्य के द्वारा वनकर्मियों के खिलाफ मंत्री सिसोदिया द्वारा अशोभनीय शब्दों का उपयोग किये जाने से वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में तैनात स पूर्ण वन अमले के मनोवल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है एवं खुद को वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिससे मंगलवार को वनकर्मियों द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मंत्री के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। लांजी क्षेत्र के देवरबेली के किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर देवरबेली को धान खरीदी केन्द्र बनाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों ने बताया कि हर वर्ष देवरबेली सोसायटी को धान खरीदी केन्द्र बनाया जाता था लेकिन इस वर्ष देवरबेली को खरीदी केन्द्र न बनाकर लांजी में धान खरीदी की जा रही है। जिससे किसानों को करीब ३० किलोमीटर जाकर अपनी उपज बेचना पड़ेगा इससे भारी परेशानी होगी। जिले के पीजी कॉलेज गल्र्स कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंच छात्रों ने बताया कि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र छात्र-छात्राओं के खाता में छात्रवृत्ति प्रदान कराने निर्देश जारी किया जाए। उकवा क्षेत्र के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बिठली के प्रभारी सतीस अजीत के द्वारा विगत वर्ष अनियमितताएं एवं उनके द्वारा समिति में घाटा होने के कारण प्रभारी सतीश अजीत को हटाने की मांग को लेकर ग्राम हर्रानाला एवं आमानाला के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।


खबरें और भी हैं