1 पब्लिक सेक्टर की एयरलाइन एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (18 सितंबर) को बड़ी बैठक करेंगी. वित्त वर्ष 2018-19 में एअर इंडिया को 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ है. ये आंकड़े हाल ही में सार्वजनिक किए गए हैं. 2 भारतीय रेलवे ने बुधवार को 308 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से कुछ मेल व कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 3 तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको पर हमले के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में भी तेजी चल रही है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में जबरदस्त तेजी देखी गई. दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 72.42 रुपये और डीजल 24 पैसे की तेजी के साथ 65.82 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. 4 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को 3030-32 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चर्स (एसआईडीएम) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे 5 भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा हो चुका है. यह ट्रेन नवरात्रि से चलाई जाएगी और तीर्थयात्रियों के लिए एक उपहार होगी. गौरतलब है कि नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं.