मनोरंजन
28-Feb-2022

महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार रात एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद से ही प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की उम्र तकरीबन 80 साल हो चुकी है। अभिनेता उम्र के इस पड़ाव पर भी लगातार काम करते रहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो महानायक तकरीबन 12-12 घटों तक लगातार काम करते हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों उनके सेहत के लिए काफी चिंतित रहते हैं। अब अभिनेता ने एक अजीब ट्वीट करके अपने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। अमिताभ बच्चन ने रविवार रात को एक ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं। घबराहट हो रही है। उम्मीद है सब ठीक होगा।’ अभिनेता के इस ट्वीट के बाद से ही उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कुछ इसे रूस-यूक्रेन के विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं। 'जलसा' का 18 मार्च को होगा प्रीमियर, विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर जलसा की प्रीमियर डेट अनाउंस हो गई है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी है। जलसा OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 मार्च को प्रीमियर होगा। इस ड्रामा-थ्रिलर जॉनर जलसा को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। इसमें विद्या और शेफाली के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, विधात्री बंदी श्रीकांत मोहन नजर आएंगे। उर्फी जावेद का टॉपलेस लुक (उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वह अपने बैक फ्लॉन्ट करते हुए बालों को संवारती हुई आगे की ओर बढ़ रही हैं. उनकी इस वीडियो को देख कोई भी यही कहेगा की उर्फी ने टॉपलेस लुक कैरी किया हुआ है. मगर, जैसे ही वह पलटती हैं, अच्छे अच्छों ने दातों तले उंगली दबा ली होगी. वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी ने ब्लू कलर की स्ट्रैप्लेस ब्रालेट पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग साइड स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है. कुछ ही मिनटों में वीडियो पर हजारों व्यूज आ गए हैं.


खबरें और भी हैं